ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
विदेश

दुनिया में 10 लाख के पार हुआ कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, 51 हजार से अधिक लोगों की मौत

कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार विश्वभर में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19′ के प्रकोप से कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं।  पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग पांच हजार संक्रमितों की मौत हो गयी है। इटली में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही मचाई है, यहां  पिछले 24 घंटों में 760 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,915 हो गयी है।

नागरिक सुरक्षा विभाग ने की तरफ से गुरुवार को जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार इटली में में अबतक 115,242 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 2477 नए मामले दर्ज किये गए है। य​हां वर्तमान में कोरोना के 83,048 सक्रिय मामले है जिनमें से 28,540 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा 4053 संक्रमित गहन देखभाल में है और शेष को उन्हीं के घरों में क्वारंटाइन किया गया है। 1431 लोग स्वस्थ हुये है जिन्हें मिला कर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 18,278 हो गयी है।

कोरोना से मौत के मामले में स्पेन दूसरे स्थान पर है जहां 10,348 लोग मर चुके हैं. फ्रांस तीसरे पायदान पर है और वहां 5,387 लोग मारे जा चुके हैं। चीन का हुबेई प्रांत चौथे स्थान पर है और यहां 3,199 लोग अब तक मर चुके हैं। इसके बाद पांचवें स्थान पर ईरान है जहां से 3,160 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 2,921 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

एएफपी द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण दुनिया की आधी आबादी प्रभावित हो रही है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लि 3.9 अरब से अधिक लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। 90 से अधिक देशों और विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन, कर्फ्यू लगाये गये हैं और क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button