ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
उत्तरप्रदेश

भैया की साली पर थी गंदी नजर, जंगल में किया रेप, तभी आ गए तीन लड़के फिर… आपबीती सुनाकर बिलख पड़ी नाबालिग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवक अपने ही भैया की साली से जंगल में रेप कर रहा था. तभी वहां तीन लड़के और आ धमके. उन्होंने भी लड़की से रेप किया. फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे. उन्होंने दोबारा लड़की को दोबारा मिलने को कहा. लड़की ने तब पूरी बात अपने पिता को बता दी. इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा. मामले में चार युवकों पर केस दर्ज किया गया है. एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी तीन को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.

मामला बिनावर क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, करन नामक युवक की अपने ही भाई की साली पर बुरी नजर थी. वो उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गया. वहां उसने उससे जोर जबरदस्ती करना शुरू किया. लड़की ने विरोध किया तो करन ने उससे मारपीट की. फिर रेप किया. तभी वहां विजयनगला गांव के रविंद्र, सोनू और एक अज्ञात युवक भी वहां पहुंच गया.

उन्होंने किशोरी को ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया. उसका वीडियो भी बना लिया. किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची लेकिन डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया. घटना के बाद बाद करन अपने गांव लौट गया. विजयनगला के युवक किशोरी को 25 जुलाई को दोबारा ब्लैकमेल कर दोबारा मिलने के लिए दबाव डालते रहे. उन्होंने धमकी दी कि उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे.

पिता को बताई आपबीती

परेशान होकर किशोरी ने रोते-बिलखते पूरी बात अपने पिता को बताई. पिता उसे लेकर बिनावर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी को टीमें गठित कीं. पीड़िता का मेडिकल करवाया. पुलिस ने बताया- एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ हो रही है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button