पाकिस्तान से वापस आएगी ये भारतीय महिला, पहलगाम हमले के बाद छोड़ना पड़ा था देश

22 अप्रैल को हु्ए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान भेजी गई एक रिटायर अधिकारी की 63 वर्षीय पत्नी रक्षंदा राशिद को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने भारत में दोबारा आने की इजाजत दे दी है. 30 जुलाई को हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें भारत लौटने की राहत मिली है. भारत सरकार ने उन्हें विजिटर वीजा जारी करने का निर्णय लिया है ताकि वो भारत आकर अपने परिवार से मिल सकें.
जम्मू के तालाब खटिकान इलाके की रहने वाली रक्षंदा जो पाकिस्तान की नागरिक हैं, ये पिछले 30 वर्षों से भारत में रह रही थीं, लेकिन अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए थे. 60 व्यक्तियों को पाकिस्तान भेज दिया गया था. रक्षंदा राशिद का दीर्घकालिक वीजा रद्द कर दिया गया. उनके पति शेख जहूर अहमद भारतीय नागरिक हैं और वो जम्मू-कश्मीर में ही रह रहे हैं.