IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार शतक ठोकने वाला पंजाब किंग्स का सलामी बल्लेबाज दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में रन बनाने के लिए तरस गए गया. इस लीग में ये खिलाड़ी अब तक तीन मैच खेल चुका है, लेकिन अभी तक वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. इस खिलाड़ी ने IPL 2025 में 475 रन बनाए थे. इसके अलावा इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर खेलते हुए IPL में 18 विकेट चटकाने वाला स्पिनर DPL 2025 में एक बार फिर विकेट चटकाने में नाकाम रहा. इन दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से आउटर दिल्ली वॉरियर्स को इस लीग में दूसरी हार झेलनी पड़ी. दिल्ली वॉरियर्स को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हराया.
प्रियांश और सुयश ने किया निराश
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके पंजाब किंग्स के इस फैसले को सही साबित भी किया था, लेकिन DPL 2025 में आते ही वो खेलना भूल गए हैं. लगातार तीसरे मैच में भी वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पहले दो मैचों में 26 और 16 रन बनाने वाले प्रियांश आर्या आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए तीसरे मुकाबले में केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया.
इसके अलावा IPL में 18 विकेट लेने वाले सुयश शर्मा भी तीसरे मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 4 ओवर में 32 रन लुटा दिए. दूसरे मैच में चार विकेट लेने वाले सुयश शर्मा अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और तीसरे मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. पहले मैच में भी वो कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. RCB ने सुयश शर्मा को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. इन दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली वारियर्स को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 19 रनों से हार झेलनी पड़ी.
नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने दर्ज की पहली जीत
DPL 2025 में हर्षित राणा की कप्तानी वाली नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की. इस लीग के नौंवे मुकाबले में उसने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 19 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. ओपनर सार्थक रंजन ने 50 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.
दूसरे ओपनर वैभव कांडपाल ने 33 गेंदों में 38 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ठीक नहीं पाया. दिल्ली वॉरियर्स की ओर से कप्तान सिद्धांत शर्मा, हर्ष त्यागी और कमल बैरवा ने दो-दो विकेट हासिल किए. शिवम शर्मा को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली वॉरियर्स टीम की शुरुआत खराब रही.
दिल्ली वॉरियर्स की खराब शुरुआत
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत काफी खराब रही. उसके चार विकेट केवल 64 रन पर गिर गए थे. इसके बाद सनत सांगवान और केशव डबास ने टीम की पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. सनत सांगवान ने 33 गेंदों में 32 रन बनाए. केशव ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली.
इन दोनों के आउट होते ही टीम की पारी लड़खड़ा गई और दिल्ली वारियर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना पाई. नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से कुलदीप यादव और विकास दीक्षित ने 3-3 विकेट हासिल किए. कप्तान हर्षित राणा को दो विकेट मिले.