ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
धार्मिक

श्री कृष्ण के चरण चिन्ह, जानें 19 दिव्य प्रतीकों का रहस्य और भक्तों पर उनका असर

भगवान श्री कृष्ण के चरणों (पदकमल या पादकमल) में 19 प्रमुख चिन्हों का उल्लेख पुराणों और शास्त्रों में मिलता है. ये चिन्ह उनकी दिव्यता, शक्ति और वैश्विक स्वरूप को दर्शाते हैं. ये सभी चिन्ह मिलकर भगवान श्री कृष्ण के पादकमल को दिव्य और पवित्र बनाते हैं. भक्त इन्हें देखकर उनकी लीलाओं, शक्ति और गुणों की अनुभूति करते हैं. भगवान श्री कृष्ण केवल महाकाव्यों और पुराणों में ही नहीं, बल्कि भक्तों के हृदय में भी अपने पवित्र चरणों के माध्यम से विशेष स्थान रखते हैं. उनके चरणों की पूजा, चरणामृत का सेवन और पदकमल दर्शन भक्तों के लिए अत्यंत पुण्यकारी माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री कृष्ण के चरणों में कुल 19 अद्भुत चिन्ह मौजूद हैं, जो उनकी दिव्यता, शक्ति और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक हैं?

श्री कृष्ण के चरणों में छिपे हैं 19 अद्भुत और दिव्य चिन्ह, जो भक्तों के जीवन में आशीर्वाद, सुरक्षा और आध्यात्मिक उन्नति लाते हैं. दाहिने चरण में 11 और बाएं चरण में 8 चिन्ह हैं. प्रत्येक चिन्ह का विशेष महत्व है. कुछ पापों को नष्ट करते हैं, कुछ भौतिक और मानसिक कष्ट दूर करते हैं, और कुछ सीधे भक्त को परमधाम की ओर ले जाते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं ये 19 अद्भुत चिन्ह और उनके रहस्य.

दाहिने चरण के 11 चिन्ह

  1. चक्र यह चिन्ह भक्तगण के छह प्रमुख शत्रुओं (काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ, ईर्ष्या) का नाश करता है.
  2. छत्र भक्त के भौतिक कष्टों का अंत करता है.
  3. जौ पूर्ण चित्त से चरण वंदना करने वाले भक्तों की जन्म-मरण यात्रा घटा देता है और परमधाम की प्राप्ति शीघ्र करता है.
  4. ऊर्ध्व रेखा भक्तों को दिव्य परमधाम का मार्ग प्रशस्त करती है.
  5. ध्वज भक्तों की रक्षा करता है और विजय सुनिश्चित करता है.
  6. कमल प्रेम और पवित्रता का प्रतीक.
  7. अंकुश भक्त की इंद्रियों को वश में करता है.
  8. स्वास्तिक शुभता और मंगल का प्रतीक.
  9. वज्र भक्त के पूर्व जन्म के पापों का नाश करता है.
  10. अष्टकोण आठ दिशाओं से भक्तों की रक्षा करता है.
  11. चार जंबू फल आराध्य देव का प्रतीक.

बाएं चरण के 8 चिन्ह

  1. आकाश दर्शाता है कि कृष्ण सम्पूर्ण सृष्टि को आकाश रूप में समेटे हुए हैं.
  2. शंख विजय का प्रतीक.
  3. चार कलश चरणों का अमृत दर्शाता है.
  4. धनुष शौर्य और साहस का प्रतीक.
  5. गाय का खुर भक्तों को भवसागर से पार करने का प्रतीक.
  6. त्रिकोण संसार के त्रि-ताप और माया जाल से सुरक्षा करता है.
  7. अर्धचंद्र शिव जी के शीश पर शोभित अर्धचंद्र दर्शाता है कि देवगण भी कृष्ण की स्तुति कर उनके चरण चिन्ह धारण करते हैं.
  8. मछली जल के बिना मछली नहीं जी सकती, उसी प्रकार भक्त भी कृष्ण वंदना के बिना पाप मुक्त जीवन नहीं जी सकते.

Related Articles

Back to top button