ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
महाराष्ट्र

सड़कें डूबीं, गांवों का संपर्क टूटा… महाराष्ट्र के 6 जिलों में बारिश से भारी तबाही; हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद

महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई जगह नदियां उफान पर हैं. सड़कें तालाब बन गई हैं और कई जगह लोगों के घर जलमग्न हो गए हैं. यही नहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए कहा है. सोलापुर की सीना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मोहोल तालुका समेत माढा और दक्षिण सोलापुर तालुकों से बहने वाली नदी इस समय उफान पर हैं. नदी का प्रवाह बेहद तेज है.

ऐसे में नदी किनारे बसे गांवों और फसलों के लिए खतरा पैदा हो गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. धाराशिव (उस्मानाबाद) में पिछले चार दिनों से जारी बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. 108 गांवों में 38 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. यही नहीं 53 मवेशी भी बाढ़ के पानी में बह गए. राजस्व और कृषि विभाग ने शुरुआती रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन फसल को हुआ है.

नांदेड़ में भी बरपाया कहर

इसके अलावा नांदेड के मुखेड तालुका में भी बादलों ने कहर बरपाया. यहां कई गांवों में अचानक बाढ़ जैसे हालात बने गए. हसणारा गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है और कई नागरिक फंसे हुए हैं. NDRF की टीम बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है. इसके अलावा, मुकरामाबाद गांव में बाढ़ के पानी में 40 से 50 भैंसें डूबकर मर गईं. वहीं, लेंडी धरण के बुडीत क्षेत्र के कई गांवों में पानी भर गया है, जो लोगों के घरों तक जा पहुंचा.

कई मार्गों पर ट्रैफिक ठप

वाशिम में सोमवार तड़के से ही तेज बारिश हो रही है. पैनगंगा, कांच और काटेपुर्णा नदियों में उफान आ गया है. कई मार्गों पर ट्रैफिक ठप हो गया है. सोड-मेहकर मार्ग, धोडप-सरपखेड मार्ग, करडा-गोभणी मार्ग और चिंचांबा-पेडगांव-कवठा मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं उतावली नदी में बाढ़ आने से छत्रपती संभाजीनगर-नागपुर पुराने महामार्ग पर भी ट्रैफिक थम गया. पुल से पानी बहने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. समृद्धि महामार्ग का पानी भी उतावली नदी में छोड़े जाने से हालात और खराब हो गए.

कई गांवों का संपर्क टूट गया

बीड और माजलगाव तालुका में भी बारिश ने तबाही मचाई है. सरस्वती और सिंदफना नदियों में बाढ़ आने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. खेतों में पानी भर गया है और कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ है. सरस्वती नदी उफान पर होने से कई मार्ग बंद पड़े हैं. वहीं मौसम विभाग ने कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. भारी बारिश के चलते इस मानसून सीजन में पहली बार राधानगरी बांध के सभी स्वचालित गेट खोल दिए गए हैं.

लगातार बारिश से बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. राधानगरी बांध के 7 स्वचालित दरवाजों से कुल 11,500 क्यूसेक पानी भोगावती नदी में छोड़ा जा रहा है. पानी के दबाव को देखते हुए नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वारणा बांध के कैचमेंट एरिया में भी बारिश का जोर जारी है. पानी का स्तर बढ़ने से आज सुबह 10 बजे से 5,000 क्यूसेक पानी वक्रद्वार (curved gate) से और 1,630 क्यूसेक पानी पावर हाउस से छोड़ा जा रहा है. इस तरह कुल 6,630 क्यूसेक विसर्ग वारणा नदी में किया जा रहा है.

नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना

इसी तरह, कुंभी बांध के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां से भी आज 1,000 क्यूसेक पानी वक्रद्वार (curved gate) से और 300 क्यूसेक पानी पावर हाउस से यानी कुल 1,300 क्यूसेक विसर्ग कुंभी नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है. भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से प्रशासन ने नदी किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने और जरूरी होने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button