ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
लाइफ स्टाइल

किचन से निकलना हुआ ये कचरा पौधे को बनाएंगे हरा-भरा, ऐसे करें यूज

पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं. घर में पौधे उगाना उतना आसान भी नहीं है जितना लोगों को लगता है. पौधे लगाने से लेकर उसकी देखभाल करते रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है. पौधे हेल्दी रहें इसके लिए मार्केट में कई तरह की खाद आती है, जिसमें केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहता है.

इसके लिए आप किचन से निकले कुछ प्रकार के कचरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, जिन्हें आप वेस्ट समझ कर डस्टबिन में डाल देती हैं वो पौधों में जान डाल सकते हैं. अंडे की छिलके से लेकर चाय से निकली चायपत्ती तक. कुछ ऐसी वेस्ट चीजें हैं, जिन्हें खाद के रूप में पौधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 बेकार चीजें और उन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका.

अंडे के छिलके

अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों की कोशिका को मजबूत बनाने और फूलों के सिरों को सड़ने से बचाने में मदद करता है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इसके लिए आपको बस अंडे के छिलकों को पीसकर पाउडर बना लेना है और पौधा उगाने से पहले जड़ों के आसपास मिट्टी पर छिड़क देना है. ये खाद टमाटर, मिर्च और बैंगन के पौधों के लिए परफेक्ट मानी जाती है.

केला का छिलका

केले के छिलके में पोटेशियम और फोसफोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये फल और फूल दोनों को बेहतर तरीके से उगने में मदद करता है. इसके लिए आपको बस केले के छिलके को छोटा-छोटा काट लेना है और पौधे की जड़ो में डाल देना है. या फिर आप इसे पानी में मिक्स करके भी डाल सकते हैं. ये फूलों और फलों वालो पेड़-पौधों के लिए अच्छा माना जाता है.

चायपत्ती का ऐसे करें यूज

चायपत्ती भी पौधों के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर का काम करती है. ये मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाने और पौधों की पत्तियों को बढ़ाने में मदद करती है. इसके लिए आप सबसे पहले, इस्तेमाल की गई चाय की पत्तियों को सुखा लें और फिर उन्हें मिट्टी या खाद में मिलाकर पौधे की जड़ों में डाल दें. ये गुलाब, फर्न और कमीलया के लिए सबसे सुटेबल मानी जाती है.

सब्जियों के छिलके

आलू के छिलके से लेकर गाजर के छिलके तक आप इनका इस्तेमाल भी पौधों के लिए डाल सकती हैं. ये एक नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम करते हैं. इसे मिट्टी में मिलाकर पौधे में डाल दें. या आप इसे डायरेक्ट भी डाल सकते हैं. ये हर तरह के पौधों के लिए बढ़िया मान जाती है.

Related Articles

Back to top button