विदेश
क्या नेपाल में इस्लाम धर्म का प्रचार कर रहा है तुर्की? अनाथालय पर रेड के बाद बैठी जांच

तुर्की अब सिर्फ मध्य पूर्व तक सीमित नहीं है, तुर्की राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दुगान पूरी दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ाने में लगे हुए हैं. तुर्की की एक ऐसी गतिविधि का पड़ोसी देश नेपाल में खुलासा हुआ है, जो भारत के लिए भी चिंता का सबब बन सकती है. संकेत मिले हैं कि 82 फीसद हिंदू आबादी वाले इस देश में तुर्की इस्लाम धर्म का प्रचार करने में लगा है.
नेपाली मीडिया के मुताबिक आव्रजन विभाग को लगभग एक महीने पहले सूचना मिली थी कि ललितपुर के धोबी घाट स्थित एक छात्रावास में अजीबोगरीब गतिविधियां हो रही हैं. बड़ी-बड़ी धार्मिक पुस्तकें लेकर विदेश यात्रा करने वाले लोग लगातार आ रहे हैं. जब ये जानकारी विभाग के अधिकारियों तक पहुंची थी, तो उनके कान खड़े हो गए.