बिहार
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए रेवंत रेड्डी, क्यों भड़क गए प्रशांत किशोर?

बिहार में एसआईआर को लेकर मचे घमासान पर महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर खुद राहुल गांधी इस यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं. यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी इस यात्रा में शामिल हुए. अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रेवंत रेड्डी पर हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने कहा , “अगर कांग्रेस, राहुल गांधी और गठबंधन रेवंत रेड्डी को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लाए हैं, तो यह दर्शाता है कि वे बिहार के बारे में क्या सोचते हैं. रेवंत रेड्डी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने कहा था कि मजदूरी करना बिहार के लोगों के डीएनए में है.