बहू से गैंगरेप करते थे दो जेठ, विरोध करने पर देते अजीब सा तर्क- तेरा बीमार पति इसी से ठीक होगा… अब हुआ ये एक्शन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. उसने आरोप लगाया कि पति की गैरमौजूदगी में दोनों जेठ उससे हैवानियत करते हैं. जब वो इसका विरोध करती है तो जेठ उसकी 10 महीने की बेटी को मार डालने की धमकी देते हैं. जेठ इसके पीछे तर्क देते हैं- तुम हमें ये सब करने दोगी तो तुम्हारा पति जल्दी ठीक होगा. दरअसल, महिला का पति अक्सर बीमार रहता है. इस कारण वो इलाज के लिए 20-20 दिन के लिए रतलाम के टेकरी शरीफ जावरा जाता है.
घटना रेलवे पटरी के पास जंगीपुरा डबरा ग्वालियर में 10 जनवरी से 25 मई 2025 के बीच की है. जब पीड़ित महिला ने पति को सारी बात बताई तो उसने भी उससे मारपीट की. बोला- तू मेरे भाईयों के खिलाफ मुझे भड़का रही है. इस कारण तंग आकर महिला मायके चली आई. यहां पंचायत बुलाई गई. जब ससुराल पक्ष का कोई भी पंचायत में नहीं आया, तो महिला अपने परिजनों के साथ रविवार को महिला थाने पहुंची. फिर दोनों जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने कहा- जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.