₹10.70 लाख में प्राइम लोकेशन का घर! मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने फ्लैटों में पार्किंग-सिक्योरिटी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं, लॉटरी की डेट फिक्स

लखनऊ में कभी माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे में रही डालीबाग की 2,314 वर्गमीटर जमीन पर अब गरीबों का आशियाना होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसी जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट तैयार किए हैं. इन फ्लैटों की लॉटरी 10 और 11 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण के साथ, आवेदकों की मौजूदगी में पर्चियां निकाली जाएंगी.
डालीबाग की ये वही जमीन है जिस पर कभी माफिया मुख्तार अंसारी का अवैध कब्ज़ा था. प्रशासन ने अभियान चलाकर इस कब्जे से जमीन को मुक्त कराया, और अब उसी जगह पर गरीब परिवारों के लिए नया आशियाना तैयार किया गया है. तीन ब्लॉकों वाले ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर में हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर रखा गया है.






