देश
संजय सिंह ने BJP को घेरा: ‘छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भाजपाई!

बिहार के चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी ने भी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पटना पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को झूठी पार्टियों के झूठ से सावधान रहना होगा. संजय सिंह ने निशाना साधा कि भाजपा और जेडीयू की जोड़ी ने बीस सालों से बिहार को केवल ठगा है.
उन्होंने कहा कि BJP-JDU सरकार ने गरीबों से लेकर नौजवानों तक को सिर्फ वादे दिए. किया कुछ नहीं. छठी मैया ने खुद भाजपा का झूठ उजागर कर दिया है. दिल्ली में यमुना के किनारे नकली घाट बनाकर यूपी-बिहार के लोगों की आस्था से मज़ाक उड़ाया गया. जो लोग छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी नाटक करते हैं, उनसे जनता अब सवाल पूछेगी.






