लुधियाना। फोकल प्वाइंट फेज सात स्थित फहरेन हीट कालाथिंग में लेबर को वेतन बांटने के लिए लाए गए 16 लाख रुपये छह लुटेरों ने लूट लिए। हथियारों से लैस छह लुटेरों में से तीन फैक्ट्री के अंदर घुसे और तीन बाहर ही खड़े रहे। अंदर घुसे लुटेरों ने हथियार दिखाकर सभी रुपये समेटे और अपने साथियोें के साथ फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री का ही कोई जानकार लुटेरों के साथ मिला था, जिसके कारण उन्हें पता चल गया कि उक्त समय वेतन बांटा जाना है। लुटेरे सीधा उसी स्थान पर पहुंचे जहां रुपये रखे गए थे। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है।
ब्रेकिंग