BJP के राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 13 मई को ढालपुर के रथ मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र मंडी में चुनावी हुंकार भरेंगे। इसके लिए BJP तैयारियों में जुट गई है, वहीं कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा में प्रस्तावित रहा BJYM का राष्ट्रीय सम्मेलन अब धर्मशाला में होने जा रहा है। यह जानकारी विधायक एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकार वार्ता में कही। जम्वाल ने कहा कि 13 मई को जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे ढालपुर में जनसभा संबोधित करेंगे और मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। इसमें उन्हें चुनाव के टिप्स देंगे। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की लीडरशिप वाली बीजेपी सरकार को प्रदेश में मिशन रिपीट कैसे करना है इसको लेकर भी काम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश BJP मीडिया के सह प्रभारी अमित सूद, जिला भाजपा प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, जोगिंद्र शुक्ला, राहुल सोलंकी, वीर सिंह गुलेरिया और श्याम कुल्लवी मौजूद रहे।
ब्रेकिंग