ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
देश

फल विक्रेताओं पर कार्रवाई को भाजपा ने बनाया मुद्दा, काला बिल्‍ला लगाकर विरोध ; दुकानदारों से मिले रघुवर

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में फल विक्रेताओं पर कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बैठे- बिठाए मुद्दा मिल गया है। पार्टी  इसे तुष्‍टीकरण करार देते हुए आक्रामक है। पार्टी के कार्यकर्ता काला बिल्‍ला लगाकर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास रविवार को दुकानदारों से मिलने पहुंचे और जानकारी ली। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि फल विक्रेताओं पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा। इस बारे में उन्‍होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश ने रविवार को इस मामले में ट्वीट किया। लिखा- एक हाथ में सेवा का संकल्प और दूसरे हाथ में संघर्ष का भाव। जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा एक तरफ मोदी आहार,फेस कवर और सैनिटाइजर जरूरतमंद परिवारों को मुहैया कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कल कदमा में फल विक्रेता पर पुलिस द्वारा हुई दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई पर राज्य सरकार के कुकर्मों और तुष्‍टकरण की राजनीति को उजागर करते हुए जमशेदपुर जिले के कार्यकर्ता सेवा कार्य करते हए काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

BJP JHARKHAND

@BJP4Jharkhand

जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा फल विक्रेता पर हुई कार्रवाई के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री @dasraghubar जी एवं जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी ने फल विक्रेताओं से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
126 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

ये है मामला

जमशेदपुर के कदमा थाना इलाके  में छह दुकानदार ठेले पर फल बेच रहे थे। ठेले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा अनुमोदित दुकान का बैनर लगा था। इसकी तस्वीर को किसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दिया। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को कदमा थाने की पुलिस ने ठेलों से बैनर हटवा दिया। साथ ही छह दुकानदारों सहित आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग करने का मामला भी दर्ज कर लिया। विहिप के बैनर लगे ठेलों की तस्वीर  सोशल मीडिया पर वायरल होती रही वही पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत तमाम भाजपाई आक्रोश व्यक्त करने लगे।

सरयू ने भी किया विरोध

पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिमी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी कार्रवाई को गलत बताया। भाजपा का आरोप है कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते अपनी आजीविका चला रहे छोटे-छोटे व्यापारियों को राज्‍य सरकार तंग कर रही है। ठेले से विहिप का बैनर हटाने की जानकारी मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता ने जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। माहौल बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने केवल बैनर हटाने की बात कही। भगवान की तस्वीर हटाने के आरोप को गलत कहा।

Deepak Prakash@dprakashbjp

“एक हाथ में सेवा का संकल्प और दूसरे हाथ में संघर्ष का भाव”
जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा एक तरफ मोदी आहार,फेस कवर और सैनिटाइजर जरूरतमंद परिवारों को मुहैया कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कल कदमा में फल विक्रेता पर पुलिस द्वारा हुई दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई पर राज्य सरकार1/2

Twitter पर छबि देखें
44 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

काला बिल्‍ला लगाकर बांटे सामान

इस बीच, भाजपा नेता विकास सिंह ने रविवार को  काला बिल्‍ला लगाकर मानगो के गुरुद्वारा रोड में खाद्य सामग्री का वितरण किया। वैसे लोग जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं है उनके बीच चावल, बिस्कुट ,दाल एवं आलू का पैकेट बनाकर वितरण किया गया। वितरण के दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता  हाथ में काली पट्टी बांधे थे।  खाद्य सामग्री के वितरण के कार्यक्रम में  विकास सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह चौहान, दुर्गा दत्ता, गोविंद राव, संदीप सिंह, सविता माइती, किशोर बर्मन, अवधेश पांडेय दिनेश शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button