ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
देश

भगोड़े के ठप्पे पर ललित मोदी की सफाई! भारत सरकार से मांगी माफी, कहा— “मेरे दिल में देश के लिए सिर्फ सम्मान”

करीब एक हफ्ते पहले ललित मोदी का एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यह वीडियो विजय माल्या की 70वें जन्मदिन की पार्टी का था. इस वीडियो में ललित मोदी ने मजाक में दोनों को भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ बताया था. वीडियो में ललित के साथ विजय माल्या भी थे. उनके इस वीडियो पर बवाल मच गया.

वहीं, अब ललित मोदी ने उस ‘सबसे बड़े भगोड़े’ वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को दुख हुआ तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मेरे बयान को गलत समझा गया. भारत सरकार के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत और सम्मान है. उसका मतलब वैसा बिल्कुल नहीं था जैसा दिखाया गया. हालांकि, ललित मोदी के उस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब हटा दिया गया है.

ललित मोदी ने मांगी माफी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना के बाद ललित मोदी और माल्या सहित अन्य भगोड़ों को वापस लाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया था. इसके कुछ दिन बाद ललित मोदी का यह बयान सामने आया है. ललित मोदी और विजय माल्या भारत में वित्तीय घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं. ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन का आरोप है.

वहीं, विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े धोखाधड़ी और धन शोधन के मामलों में वांछित हैं. वह फिलहाल ब्रिटेन में जमानत पर है और एक ‘गोपनीय’ कानूनी मामले के कारण प्रत्यर्पण से बच रहा है.

‘हम भारत के दो भगोड़े…’

ललित मोदी के वीडियो पर भारत में सियासी हंगामा मच गया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, चलो भारत में एक बार फिर इंटरनेट तोड़ देते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या, लव यू. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों भगोड़ों को लेकर जमकर सवाल उठाए. इसके बाद इस घटना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार इन भगोड़ों को भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

भगोड़ों को भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध- MEA

जायसवाल ने कहा कि हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि जो लोग भगोड़े हैं और भारत में कानून द्वारा वांछित हैं, वे देश लौटें. इस वापसी के लिए हम कई सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं और प्रक्रियाएं जारी हैं. जायसवाल का यह बयान ललित मोदी की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद आया था, जिसमें ललित मोदी माल्या की जन्मदिन की पार्टी में दिख रहे थे.

Related Articles

Back to top button