हिमाचल के सिरमौर में बड़ा सड़क हादसा: खाई में समाई निजी बस, 8 घरों के बुझे चिराग

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा बस हादसा हुआ है. हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई. हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. वही कई गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये बस शिमला से कुपवी जा रही थी और इसी दौरान हरिपुरधार में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना के समय बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है. बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के समय ये दर्जनाक हादसा हुआ. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाला की संख्या बढ़ने की भी आशंका है. अभी तक करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है.






