ब्रेकिंग
मतदाताओं के लिए बड़ी राहत: 'बीएलओ कॉल बुक' से चुटकियों में होगा वोटर लिस्ट में सुधार, जानें कैसे उठा... कश्मीर में 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार! पैर में कोड वाला छल्ला और पंखों पर निशान, MCD में हाई-वोल्टेज ड्रामा: पार्षदों ने खुद को बताया 'भेड़-बकरी', राजा इकबाल के बयान पर AAP का सड़क ... बदमाशों का बेखौफ तांडव: पहरेदारों को बनाया बंधक, हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन साइट पर ढाई लाख की बड़ी... शामली में ‘पिस्टल’ और ‘कटप्पा’ का अंत: Y.G किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार, अजीब नामों के पीछे छिपा था ख... सुरक्षा के लिए सख्त फैसला: दुकानों में मास्क, हेलमेट और नकाब पर पाबंदी; यूपी के व्यापारियों ने उठाया... श्रीनगर में अवैध होटलों पर हड़कंप: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे गेस्ट हाउस पर पुलिस की स्ट्राइक, थमाया गय... राजनीति इतनी टुच्ची नहीं होनी चाहिए": आतिशी के फर्जी वीडियो पर बिफरे सिसोदिया, विपक्ष को दी जेल भेजन... अयोध्या: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने कश्मीरी युवक को पकड़ा। "अब मेरा चरित्र हनन किया जा रहा..." उन्नाव पीड़िता का छलका दर्द, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर लगाए गं...
उत्तरप्रदेश

भक्ति की ‘रफ्तार’: 450 किलोमीटर का सफर और स्केटिंग का जुनून, नन्हीं वंशिका ने पेश की राम भक्ति की मिसाल

यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली 9 वर्षीय वंशिका यादव की चर्चा इन दिनों प्रदेश भर में हो रही है. वह स्केटिंग कर 450 किमी की दूरी तय कर राम लला के दर्शन करने फिरोजाबाद से अयोध्या पहुंच गई. वहां पहुंचने पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उसका स्वागत किया और राम लला का दर्शन कराया. वंशिका 5 दिनों तक स्केटिंग से सफर तय कर अयोध्या पहुंची.

वंशिका के आगे पीछे उसके पिता शिव शंकर यादव व चाचा कार से चल रहे थे. स्केटिंग कर अयोध्या जाते वंशिका का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वह सड़क पर दूरी व स्थान को प्रदर्शित करने वाले लगे मील पत्थरों पर पड़ी धूल को भी साफ कर रही है. ट्रस्टी डाॅक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि शिकोहाबाद से आई वंशिका की यह भक्ति भगवान स्वयं देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 450 किलोमीटर लंबे सफर को तय कर उसने देशभर की महिलाओं को बड़ा संदेश दिया है. कोई भी कार्य यदि ठान लिया जाए तो वह जरूर पूरा होता है. उन्होंने कहा कि इस ठंड में स्केटिंग कर अयोध्या आने का संकल्प भावुक करने वाला है. बड़े ही बहादुरी से बेटी अयोध्या पहुंची है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए उनके माता पिता को बधाई.

कब शुरू की थी यात्रा?

वंशिका ने 3 जनवरी को अपनी यात्रा शुरू की थी. हाईवे, सड़कों और पतली गलियों से स्केटिंग करते हुए वह 9 जनवरी को अयोध्या पहुंची. खराब मौसम और लंबी दूरी के बावजूद, उसने बिना किसी रुकावट के अपना मिशन जारी रखा. बीच-बीच में, वंशिका को सड़क किनारे लगे मील के पत्थरों से धूल, झाड़ियां और मलबा हटाते हुए देखा गया.

यह एक ऐसा काम था, जिससे पता चलता है कि वह कितनी अनुशासित थी और अपने साथ जिम्मेदारी की भावना लेकर चल रही थी. डाॅक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि जिस उम्र में ज्यादातर बच्चे आध्यात्मिकता से दूर रहते हैं. उस उम्र में वंशिका का रास्ता वाकई अलग है. अब ऐसे में वंशिका की चर्चा अयोध्या और फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में हो रही है.

Related Articles

Back to top button