ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
छत्तीसगढ़

अंधविश्वास का खूनी खेल: दुकान की खुशहाली के नाम पर लुटे 13.82 लाख, तांत्रिक के चक्कर में लुट गया व्यापारी!

दुर्ग: अंधविश्वास का जाल ऐसा जाल है, जिसमें फंसकर इंसान अपना चैन और सुकून दोनों खो देता है. कई बार तो अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोग अपना लाखों का नुकसान भी कर बैठते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है छावनी थाना इलाके में, यहां अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर दुकानदार ने अपने जीवनभर की कमाई गांव दी. ठग ने बड़े ही आराम से दुकानदार के माल पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को जबतक अपने ठगे या कहें लुटे जाने का पता चलता, तबतक ठग नकदी और गहने लेकर मौके से नौ दो ग्याहर हो चुका था. पीड़ित अब थाने के चक्कर काट रहा है ताकि उसका पैसा और ज्वेलरी दोनों वापस मिल जाएं.

अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर गंवाए 13 लाख 82 हजार

दरअसल फरियादी संजय अठावनी जो दुर्ग के सदानी नगर सिंधी कॉलोनी के रहने वाले हैं, उनकी स्टेशन रोड दुर्ग, धमधा नाका में सायकल स्टोर है. सायकल स्टोर से अच्छा खासा आय परिवार को हो जाता है. करीब 15 दिन पहले दो अंजान लोग उनकी दुकान पर पहुंचे. दोनों लोगों ने सायकल लेने के बहाने उनसे बातचीत शुरू की. बातचीत के दौरान दोनों लोगों ने दुकानदार संजय अठावनी का मोबाइल नंबर ले लिया. नंबर लेने वाले ने कहा कि उसका नाम राजू है, और वह उनके संपर्क में आगे भी रहेगा.

पूजा के नाम पर नकदी और गहने लेकर ठग हुए फरार

2 से 3 दिन के बाद नंबर लेने वाले शख्स ने सायकल दुकानदार संजय अठावनी को फोन किया. फोन पर आरोपी ने कहा कि आपकी मां की तबीयत खराब रहती है, इस बात की मुझे जानकारी हुई. मैं पूजा पाठ के जरिए उनकी तबीयत को ठीक कर सकता हूं. दुकानदार की मां की तबीयत हमेशा खराब रहती है, ये सोचकर दुकानदार ने पूजा पाठ के जरिए इलाज कराने की बात सोची.

छावनी पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत

16 जनवरी 2026 को आरोपी ने प्रार्थी को पावर हाउस फल मार्केट के पास इलाज के नाम पर बुलाया. वहां एक महिला के साथ मिलकर देवी पूजा के नाम पर नारियल और 1100 रुपये दुकानदार से लिए. इसके बाद आरोपियों ने दावा किया कि मां को पूरी तरह ठीक करने के लिए घर के मंदिर में मां के पहने हुए सोने के आभूषण और चार लाख रुपये रखने होंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो इलाज सफल होगा, तबीयत में भी सुधार होगी. 20 जनवरी को रेलवे स्टेशन पावर हाउस भिलाई के पास प्रार्थी से चार सोने के कंगन (करीब 60 ग्राम, अनुमानित कीमत 5 लाख) और 8,82,300 नकद ले लिए गए. आरोपी शाम को घर आकर पूजा करने की बात कहकर फरार हो गए.

आरोपी दुकानदार को जब अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तब उसने ठगों को फोन लगाया, लेकिन फोन नंबर बंद मिला. छावनी पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित दुकानदार से कुल 13,82,300 रुपये की ठगी की है.

Related Articles

Back to top button