देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीदों के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई. आम चुनाव के सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावनाओं और देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गया है. मंगलवार को सेंसेक्स अपने पिछले उच्चतम स्तर (39487) को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड 39,554.28 पर पहुंच गया. इसके साथ ही निफ्टी भी रिकॉर्ड 11857.10 अंकों के साथ खुला. भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 69.74 पर खुला, जोकि 69.73 पर बंद हुआ था.
सोमवार को घरेलू शेयर गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ था.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को मतदान संपन्न होने पर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार के बाद मंगलवार को शेयर बाजार झूम उठा है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,412.56 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ.