ब्रेकिंग
14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद? जम्मू से कैसे लौटें घर? बारिश-भूस्खलन से तबाही के बाद 58 ट्रेनें रद्द, हजारों यात्री फंसे, फ्लाइट का... घर पर चोरी करने आया चड्डी गैंग, USA में बैठी बेटी को लग गई भनक, वहीं से चोरों का कैसे प्लान किया फेल... 16 साल की लड़की बेडरूम में प्रेमी संग थी अकेली, तभी आ गया छोटा भाई… देखते ही बौखलाई, कर डाला ये कांड
टेक्नोलॉजी

Anker का 10W वाला वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। Anker ने अपना शानदार 10W वाला PowerWave वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भारत में लॉन्च कर दिया है। यह चार्जिंग स्टैंड 5mm पतला है और इसे कहीं भी रखा जा सकता है। यूजर्स इस चार्जिंग स्टैंड से वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं पावरवेव वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की कीमत और फीचर के बारे में…

PowerWave की कीमत 

पावरवेव चार्जिंग स्टैंड की कीमत 1,999 रुपये है। इस चार्जर को ऑफलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। वहीं, यह केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

PowerWave की खूबियां

PowerWave एक Qi सर्टिफाइड चार्जर है। इस चार्जर को खासतौर पर सैमसंग के लेटेस्ट डिवाइस के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर सैमसंग के फोन को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इस चार्जर की खूबी है कि यह डिवाइस के फुल चार्ज होने पर उसको जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

एंकर पावरकोर सिलेक्ट

आपको बता दें कि कंपनी ने 2019 में पावरकोर सिलेक्ट पावरबैंक को लॉन्च किया था। इस पावरबैंक में 10,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यानि की इससे आप एक स्मार्टफोन को कम से कम तीन बार तो जरूर फुल चार्ज कर सकेंगे। इसमें दो USB Type A पोर्ट्स दिए गए हैं, इसका मतलब ये है कि इससे आप एक साथ दो डिवाइसेज कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें पावर IQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

पोर्टेबल डिवाइस होने की वजह से इसका डिजाइन भी यूजर्स के लिए मैटर करता है। इस पोर्टेबल पावरबैंक का डिजाइन भी काफी कूल है। डिवाइस कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से ट्रैवल या फिर वर्क प्लेस के लिए कैरी कर सकते हैं। इसमें ABS बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें USB पोर्ट्स साइड पैनल्स में दिए गए हैं। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। ये ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button