ब्रेकिंग
साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद? जम्मू से कैसे लौटें घर? बारिश-भूस्खलन से तबाही के बाद 58 ट्रेनें रद्द, हजारों यात्री फंसे, फ्लाइट का... घर पर चोरी करने आया चड्डी गैंग, USA में बैठी बेटी को लग गई भनक, वहीं से चोरों का कैसे प्लान किया फेल...
टेक्नोलॉजी

mAadhaar ऐप अब एक साथ जोड़ सकेंगे 5 प्रोफाइल

नई दिल्लीभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एम आधार (mAadhaar) ऐप में एक नया बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस ऐप पर 5 लोगों की प्रोफाइल एक साथ रखी जा सकेगी. इससे पहले इस पर सिर्फ तीन लोगों की ही प्रोफाइल रखी जा सकती थी. ऐप में यूजर्स का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और एड्रेस के साथ फोटोग्राफ और आधार नंबर भी लिंक रहता है|

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए 2017 में इस ऐप को लॉन्च किया था. इस ऐप का प्रयोग करके यूजर्स अपने आधार कार्ड की प्रोफाइल भी अपडेट कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स को अपने साथ आधार कार्ड की हार्ड कॉपी भी नहीं रखने की जरूरत पड़ेगी|

इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स को खुद का आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है. इसकी मदद से वे आधार कार्ड बदलने के साथ एड्रेस अपडेट करने और आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. यह क्यूआर कोड जनरेट करने और बिना इंटरनेट के ईकेवाईसी को शेयर करने में भी मदद करता है

ऐसे जोड़े mआधार ऐप पर प्रोफाइल
-mAadhar ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
-ऐप में 12 डिजिट का आधार नंबर डालें या आधार कार्ड को स्कैन भी कर सकते हैं.
-ऐप में मांगी गई जानकारियां भरकर वेरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे ऐप ऑटोफिल कर लेगा.
-अब आधार प्रोफाइल ऐड हो गई है.

Related Articles

Back to top button