दिल्ली में गैंगवारः घर के बाहर खड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

दिल्ली में आए दिन क्राइम के चेहरा नया मोड़ ले रहा है। हर दिन दिल्ली में कोई न कोई किसी की जान ले रहा है। अब मंगलवार देर रात संगम विहार क्षेत्र में हुए गैंगवार में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचाना निशांत के तौर पर हुई है जो अपने घर के बाहर रात को खड़ा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर पर गोली मार दी। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जैसी ही निशांत पर फायरिंग हुई इलाके में हंगामा हो गया। लोग तत्काल निशांत की तरफ पहुंचे। उसके सिर के पीछे से गोली मारी गई थी। लोग उसे पास ही मौजूद अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के अनुसार हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस मान रही है कि यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है।