विदेश
विकास स्वरूप बने विदेश मंत्रालय में सचिव, पहले कनाडा में थे भारतीय उच्चायुक्त

नई दिल्लीः कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विकास स्वरुप को विदेश मंत्रलय में पासपोर्ट, वीसा, काउंसलर एवं प्रवासी भारतीय मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा के 1986 बैच के अधिकारी विकास स्वरुप की नियुक्ति एक अगस्त से प्रभावी होगी। मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने विकास स्वरुप की नियुक्ति को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी।
विकास स्वरुप इससे पहले विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव (बाह्य प्रचार) भी रहे हैं। वह एक राजनयिक होने के साथ साथ लेखक भी हैं। उनकी एक कृति ‘क्यू एंड ए’ के आधार पर वर्ष 2008 में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्लगडॉग मिलियेनर बनी थी जिसे ऑस्कर के दस में से आठ पुरस्कारों से नवाजा गया था।