देश
		
	
	
मानहानि मामला: राहुल गांधी को अहमदाबाद कोर्ट से मिली जमानत, बोले- मैं कोई अपराधी नहीं

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में कुछ दिनों के भीतर करोड़ों रुपए जमा करने का आरोप लगाए जाने को लेकर दर्ज मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार अहमदाबाद की एक अदालत से जमानत मिल गई है। जज ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप अपना अपराध कबूल करते हैं, इस पर राहुल ने कहा कि मैं कोई अपराधी नहीं हूं।
दरअसल, कुछ महीने पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नोटबंदी के बाद 5 दिनों के भीतर अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में 745 करोड़ रुपए जमा हुए थे। बैंक प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इस आरोप को खारिज किया था और गांधी के खिलाफ मानहानि मामला दर्ज कराया था। इसी पर अदालत ने गांधी को तलब किया है।
 
				



 
						


