ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

पुलिस की ड्यूटी के दौरान मदद भी करते हैं श्रीकांत

बिलासपुर।  संकट की इस घड़ी में मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हंै। बेसहारों को भोजन कराने व उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा समाज सेवा से जुड़े ऐसे कई कार्य किए जा रहे हैं। पुलिस भी पीछे नहीं है। ऐसा ही एक नजारा महाराणा प्रताप चौक पर नजर आया। यहां तैनात आरक्षक श्रीकांत मिश्रा अक्सर सड़क से गुजरने वाले या आसपास फुटपाथ पर दिन गुजारने वाले गरीबों की मदद करते हैं। एक बच्ची को उन्होंने बिस्किट, पानी बोतल भी दिए। बताते हैं अक्सर वे अपने पास खाने-पीने की चीजें रखते हैं और जब ऐसे लोगों को देखते हैं तत्काल उनकी मदद के लिए आ जाते हैं।

इनरव्हील क्लब ने बांटा भोजन

शनिवार को इनरव्हील क्लब आफ बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट- 326 के पदाधिकारियों ने श्रमिक व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। इसके अलावा बेजुबान जानवरों के लिए खली, भूसी, दूध व चावल की व्यवस्था भी की। क्लब की ओर से समय-समय पर इसी तरह समाज सेवा जुड़े कार्य किए जाते हैं।

इस दौरान अध्यक्ष आसमा नासिर खान, सचिव लीना सिंह, ज्योति सक्सेना, मंजू ढंढारिया, गुंजन अग्रवाल, परवीन आलम, सरिता अग्रवाल, राखी शर्मा, सीमा गुप्ता, निशा खत्री, संगीता बनाफर, अंजना शाह, रेखा सक्सेना, शोभा गुप्ता, श्राबनी चक्रवर्ती, सुधीक्षा सखूजा, मोनालिशा पाठक ,रश्मि जायसवाल, अनुभूति मरहास, ग्लोरिया पिल्ले , प्रमिला गुप्ता, साधना खंडेलवाल के सहयोग से 5,500 रुपये मर्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी दिए गए।

रोटरी बिलासपुर क्राउन ने बढ़ाए मदद के हाथ

रोटरी बिलासपुर क्राउन ने कोरोना महामारी संक्रमण काल में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रोटरी क्राउन की अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष पायल लाठ की मां संतोष देवी बजाज लाठ के द्वारा सेवा भाव से सरकंडा मुक्तिधाम में एक टन गोबर की लकड़ी सहयोगार्थ दी जा रही है।

सचिव एकता विरवानी ने बताया कि इस गौकाष्ठ को जरूरतमंद निर्धन परिवार के शवों के अंतिम संस्कार के लिए दिया जाएगा। इस पुण्य कार्य का बीड़ा फाउंडेशन चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने उठाया है। आने वाले सप्ताहों में यह योगदान सिमरन टुटेजा, जगमीत कौर, दीपा अग्रवाल, खुशबू बुधिया के द्वारा दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button