ब्रेकिंग
हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ... देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ...
खेल

टीम इंडिया को परेशान करने के लिए इंग्लैंड चल सकता है कौन सी चाल, गावस्कर ने किया साफ

नई दिल्ली। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेना है तो वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इसी साल जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तो दोनों देशों के बीच चार मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 3-1 से जीत लिया था। अब  इंग्लैंड की टीम की यही कोशिश रहेगी कि, वो इस टेस्ट सीरीज को जीतकर भारत से पिछली हार का बदला ले। वैसे भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी चुनौती होगी।

अब इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, भारत में पिचों की शिकायत करने वाला इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में अगर अपने फायदे के लिए ग्रीन सीमिंग पिच तैयार करेगा तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। गावस्कर ने कहा कि, अगर ऐसा होता भी है तो भारत इस चुनौती के लिए तैयार रहेगा क्योंकि इस टीम के पास भी शानदार पेस अटैक है जो इंग्लिश बैट्समैन को सीमिंग कंडिशन में परेशान कर सकते हैं। आपको बता दें कि, भारत दौरे पर इंग्लैंड ने स्पिन के अनुकूल पिच बनाने को लेकर निराशा जताई थी।

गावस्कर ने आगे कहा कि, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होनी चाहिए कि, अगर इंग्लैंड में ग्राउंड्समैन पिच की सतह पर थोड़ी घास छोड़ते हैं जिससे कि इंग्लिश गेंदबाजों को मदद मिले। अगर पिच पर घास छोड़ी भी जाती है तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता की बात नहीं होगी क्योंकि टीम में शानदार तेज गेंदबाज हैं और ऐसी पिच पर इंग्लिश बल्लेबाजों को भी भारतीय गेंदबाजों के सामने दिक्कत हो सकती है। हालांकि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का नतीजा क्या हो सकता है इसे लेकर गावस्कर ने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ये बात जरूर कही कि, भारतीय टीम के लिए ये दौरा शानदार साबित हो सकता है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, टीम इंडिया इतिहास रच सकती है।

Related Articles

Back to top button