ढाई दशक बाद मिला तोहफा, हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली का सफर हुआ आसान

नई दिल्ली/रेवाड़ी। ढाई दशक का लंबा इंतजार आखिरकार सोमवार को समाप्त हो ही गया। करीब ढाई दशक के बाद हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से ट्रैक पर दौड़ने लगी है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ अरविंद शर्मा (Bharatiya Janata Party MP Dr. Arvind Sharma from Rohtak Lok Sabha constituency) ने सोमवार को कोसली रेलवे स्टेशन से हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा से शुरू करवाने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार उनका संघर्ष रंग लाया। इसके संचालन से हरियाण और दिल्ली दोनों ही राज्यों के लोगों को फायदा होगा।
भारतीय रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, सिरसा से चलकर दिल्ली तक जाएगी हरियाणा एक्सप्रेस हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 2:00 बजे सिरसा से चलकर हिसार, हांसी, भिवानी होते हुए 6:15 पर कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 7:25 पर ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने के बाद दिल्ली तिलक ब्रिज के लिए रवाना होगी। हरियाणा एक्सप्रेस चलने से पूर्व सैनिकों व सैनिकों ने बड़ी राहत ली है। कोसली से सीधे दिल्ली तक जाने के लिए यह एक मात्र ट्रेन है। क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व सैनिकों की ओर से सैकड़ों बार रेलवे को पत्राचार किया गया तथा
अधिकारियों से भी मुलाकात की गई। राजनेताओं की ओर से भी हरियाणा एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने को लेकर मजबूत पैरवी की गई थी। आखिरकार बीकानेर डिवीजन को इस ट्रेन को फिर से शुरू करना पड़ा। जिला में रह रहे हजारों सैनिक एवं पूर्व सैनिकों के परिवार के लोगों को अक्सर दिल्ली स्थित बेस अस्पताल में जाना पड़ता है। इस ट्रेन के चलने से उनका यह सफर आसान होगा। इसके अतिरिक्त रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं।






