यातायात पुलिस चला रही नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान

रायगढ़ : जिले में यातायात विभाग सक्रिय हो गई है। बेतरतीब पार्किंग पर लाक लगाने का मामला हो या यातायात नियमों का उलंघन विभाग की सक्रियता दिनों-दिन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब यातायात विभाग द्वारा चौक-चौराहों में नाबालिक वाहन चालकों और उनके अभिभावाको पर की जा रही चर्चा का विषय है। पुलिस सड़क पर पᆬर्राटे भर रहे नाबालिगों को रोककर न सिपर्ᆬ वाहन जब्त कर रही है बल्कि अभिभावकों को बुलाकर जुर्माने की भी कार्रवाई भी कर रही है। वाहनों को जब्त कर थाने का चक्कर लगवाया जा रहा है।
सोमवार को केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड चौक पर यातायात डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने नेतृत्व में यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। यहां दर्जनों सैकड़ों वाहन चालकों को रोककर वाहन जब्त किया गया और यातायात थाने में गाड़ियां खड़ी कराई गई। पुलिस इस कार्रवाई का असर यातायात थाने में दिखा। दिन भर नाबालिगों के परिजन अपने वाहन को छुड़ाने यहां डटे रहे। यातायात थाना प्रभारी बिना कार्रवाई और चालान जमा किए वाहनों को छोड़ने तैयार नहीं हुए। यातायात विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से उन अभिभावकों में हड़कंप है जो समय से पहले अपने नाबालिग बच्चों के हाथ में वाहन सौंप दिए हैं।
यातायात विभाग के अनुसार चालानी कार्यवाही नाबालिग और परिजनों को सबक देने के लिए की गई है। उन्हें इस बात की समझाइश देनी है कि नाबालिग को वाहन सौंपना खतरे से खाली नहीं है। नाबालिगों को वाहन सौंपना सड़क दुर्घटना को बुलावा देना है।
नाबालिग वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ा जा सकता है, उन पर कार्यवाही करना उचित नहीं है। इस मुद्दे पर यातायात थाने गया था परंतु किसी से सार्थक बातचीत नहीं हो पाई।
साकिब अनवर, छात्र नेता।
 
				



 
						


