सृजन घोटाले में CBI की बड़ी कामयाबी, बैंक के आरोपी चीफ मैनेजर गिरफ्तार

नई दिल्लीः साल 2017 में हुए सृजन घोटाले के मामले में सीबीआई ने एक और बड़ी कार्यवाई की है। सीबीआई ने भागलपुर के इंडियन बैंक की शाखा के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी तमिलनाडु स्थित कराईकुद्दी से की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कराइकुद्दी के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।इसके बाद आरोपी देव शंकर मिश्रा को जांच एजेंसी पटना सिविल कोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करेगी।
गौरतलब है कि भागलपुर जिले में साल 2017 में पुलिस ने सृजन घोटाला मामले में केस दर्ज किया था। देव शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने इंडियन बैंक की भागलपुर (बिहार) शाखा में तैनाती के दौरान 8.79 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। अदालत ने आरोपी चीफ मैनेजर के खिलाफ संबंधित मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
विशेष नयायालय के न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। आपको बता दें इस मामले में सीबीआई पूर्व में 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। सीबीआई पिछले काफी दिनों से गिरफ्तार किए गए बैंक मैनेजर की तलाश कर रही थी। सीबीआई को उम्मीद है कि मैनेजर से पूछताछ में उन लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिनके खाते में सरकारी रकम ट्रांसफर की गई।