ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
मध्यप्रदेश

चैन कटिंग की सनसनीखेज घटना का  पर्दाफाश,  चैन कटिंग करने और खरीदने वाले एक व्यापारी सहित कुल तीन आरोपी राजेन्द्र नगर पुलिस की गिरफ्त में  

चैन कटिंग की सनसनीखेज घटना का  पर्दाफाश, चैन कटिंग करने और खरीदने वाले एक व्यापारी सहित कुल तीन आरोपी राजेन्द्र नगर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर दिनांक 05.03.2022 को सूचना मिली थी कि  ममता माली नामक महिला जब सड़क से गुजर रही थी। तभी पीछे से आए अज्ञात बदमाशों ने  चैन कटिंग कर फरार हो गए। सूचना पर से पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।

प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए  श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई । टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए घटना स्थल के आसपास  स्थित CCTV  फुटैज चैक किये गये,इस दौरान कुछ जगहों पर बाइक से जाते दो युवक नजर दिखे। दोनों युवको के हुलिया के आधार पर पूर्व में अपराध में लिप्त रहे कई बदमाशों से संदेहियों के बारे में आरक्षक रविकांत और ऋषिकेश ने जानकारी जुटाई  तथा मुखबिरो को सक्रिय किया। तभी मुखबिर के द्वारा  बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों संदेहियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

मुखबिर द्वारा संदेही की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एसआई दशरथ, एसआई सचिन,आरक्षक ऋषिकेश,रविकांत ने तत्परता से सूचना तसदीक की और आरोपी कनिष्क और पियूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, आरोपियों ने वारदात को स्वीकार किया
प्रकरण में उपयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल और कटिंग की गई चेन और पैंडल बरामद किए गए उक्त चेन कनिष्क ने अपने स्कूल के साथी हर्ष सोनी को बेचने की बात कबूल की, आरोपियों की निशानदेही पर सहर्ष सोनी को हिरासत में लिया। आरोपियों ने कबूल किया है की वह अपने महगे शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे, आरोपी वारदात से पूर्व नंबर प्लेट निकाल देते थे घटना के बाद पुनः लगा लेते  थे,जिससे चकमा दिया जा सके आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक रविकांत, ऋषिकेश,सतीश उनि दशरथ,सचिन अमरसिंह बिलवार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button