ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

सड़क हादसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, कार का दरवाजा काटकर निकाला गया शव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में हुए सड़क हादसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी (Inspector Amar Singh Raghuvansi) की मौत (Death) हो गई है। हादसा अंतू कोतवाली इलाके के कल्याणपुर हाईवे पर हुआ है। यह हादसा इतना भीषण था कि इंस्पेक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, टक्कर मारने वाला ट्रक भी अनियंत्रित होकर पल गया। इस बीच ट्रक ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।

वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार का दरवाजा काटकर इंस्पेक्टर के शव को बाहर निकाला है। पुलिस ने बताया कि मृतक कार सवार प्रयागराज कमिश्नरेट के कोतवाली के इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमर सिंह रघुवंशी थे। वह अपनी कार से रायबरेली गैंगस्टर कोर्ट में एक मुकदमे के साक्ष्य गवाही के लिए जा रहे थे।

इस बीच प्रतापगढ़ के चिलबिला-मुसाफिरखाना हाईवे पर पारा मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में ही फंसे कोतवाल अमर सिंह को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया। कार का गेट काटकर उनकी बॉडी को निकाला गया। घंटों बाद उनकी पहचान हो पाई।

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी मूल रूप से अमेठी के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी और उनके 2 बच्चे लखनऊ में रहते हैं। अमर सिंह रघुवंशी फतेहपुर से ट्रांसफर होकर प्रयागराज आए थे। वर्तमान में प्रयागराज नगर कोतवाली के प्रभारी थे। उनकी गिनती तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में की जाती थी।

Related Articles

Back to top button