ब्रेकिंग
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’ पहलगाम आतंकी हमला: मान ली होती बहन की ये बात तो… आतंकियों की गोली से बच जाते आदिल, पर्टयक को बचाने म... डर के बीच पाकिस्तान ने लोड किए हथियार, भारत के एक्शन के बाद रात में क्या-क्या किया? पहलगाम हमले के बाद देश में रोष, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मन रहा ‘जश्न’ मंगाया केक सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा अटैक क्यों है सिंधु का जल रोकना…पाकिस्तान के इस बड़े नेता ने बताई पूरी ब... दुकान, स्कूल या होटल… UP में कुछ भी बनवाने से पहले जान लें नया नियम, वरना चल जाएगा बुलडोजर! ‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई टूरिस्ट की जान, बताया आगे क्या होगा... पहलगाम: मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है..आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी एक कुर्सी के चक्कर में पहलगाम पर हमला, पाकिस्तान के पत्रकार ने ही बता दिया मास्टरमाइंड का नाम जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
मध्यप्रदेश

लापरवाह टीआइ को पिपलानी थाने की कमानफरियादी काे थाने से भगाने पर लाइन हाजिर किया था

भोपाल राजधानी में आगामी चुनाव को लेकर थानों के प्रभारियों को तैनात करने का सिलसिला शुरु हो गया है, हाल में पुराने थाना प्रभारियों की रवानगी के बाद उनके स्थान पर अन्य थानों से तबादला होकर जिले में नए इंस्पेक्टरों को आमद देने के बाद थाना प्रभारी बनाया गया है। इसमें एक नाम को विवाद शुरु हो गया है। दो दिन पहले पिपलानी थाना में तैनात किए गए कार्यवाहक उपनिरीक्षक अनुराग लाल को प्रभारी बनाया गया है। करीब साठ दिन पहले उनको टीला जमालपुरा से एक हिंदू परिवार को धर्म परिवर्तन कराने के मामले में फरियादी को थाने में शिकायत करने के दौरान उसका मजाक बनाकर एक नहीं तीन बार भगा दिया गया था। इस मामले में सरकार से लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। अचानक से उनकी तैनात वह भी ऐसे थाने में जो पुलिस के हिसाब से सबसे अच्छा थाना माना जाता है। उनकी पदस्थापना के बाद सवाल खड़े हाेने लगे हैं।

हम बता दें कि टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र से एक हिंदू परिवार ने धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने को लेकर पूरे परिवार टीला जमालपुरा से पलायन कर दिया था, बाद में पीड़ित युवक का जब एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के माध्यम व्हाट्सएप पर वीडियो बहुप्रसारित हुआ , तब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने आनन – फानन में उस युवक को बुलाकर मामले में एफआइआर दर्ज कराकर आरोपितों पर मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज एफआइआर दर्ज कराई थी, बाद में टीला जमालपुरा थाने के थाना प्रभारी अनुराग लाल ही थे।

इस मामले में पीड़ित परिवार ने अनुराग लाल पर आरोप लगाए थे

बाद में इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने थाना प्रभारी अनुराग लाल पर आरोप लगाए थे कि जब वह थाने में शिकायत करने जाते थे तो इंस्पेक्टर उनका मजाक और हंसी उड़ाकर थाने से भगा देते थे। इन आरोपों के बाद पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने उनको टीला जमालपुरा थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया था। इस मामले में सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।

60 दिन में दोबारा बनाया थाना प्रभारी

अनुराग लाल अभी लाइन हाजिर हुए 60 दिन का समय गुजरा था और उनकी इस गंभीर मामले में बिना जांच के उनको अधिकारियों ने क्लीन चिट दे दी और उनको शहर का सबसे बेहतरीन थाना पिपलानी का प्रभारी बनाकर भेजा है। इस तैनाती के बाद से लोगों में बीच में सवाल खड़े शुरु हो गए हैं कि ऐसे लापरवाह टीआइ जो लोगों की शिकायत पर हंसता है और उनको थाने से भगा देता है। वह लोगों की शिकायत का निराकरण कैसे करेगा। इधर, अनुराग लाल इससे पहले किसी थाने में प्रभारी रहे हैं तो वह टीला जमालपुरा ही जाना था, इससे पहले वह हरदा जिले में अजाक थाने में तैनात थे। उससे पहले कभी थानाप्रभारी नहीं रहे हैं।

Related Articles

Back to top button