JNU में बोले कन्हैया कुमार- सरकार ने गलत जगह पंगा ले लिया है

नई दिल्लीः भाकपा नेता और पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने जेएनयू विश्वविद्यालय में हिंसा को लेकर केन्द्र पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संविधान को ‘‘नष्ट” करने का प्रयास कर रही है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने जेएनयू छात्र संघ की मौजूदा अध्यक्ष आइशी घोष के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि यह सरकार की सोची- समझी चाल है।
पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा, जेएनयू सदैव उन मुद्दों की चर्चा करता है जिनकी मीडिया कभी खबर भी नहीं बनाता है। सरकार ने जेएनयू में यह हंगामा कराके बढ़ी गलती कर दी है। उन्होंने एक बुद्धिमान और मेहनती शत्रु को चुन लिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग” का नेता कहा जाता है तो वह गौरवान्वित महसूस करते हैं।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के समर्थन में मंगलवार को जेएनयू पहुंची। उन्होंने वहां एक जनसभा में हिस्सा लिया। यह बैठक रविवार को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में बातचीत के लिए जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयूएसयू ने बुलाई थी। जैसे ही पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आजादी के नारे लगाने लगे और जेएनयूएसयू नेता आइशी घोष ने बोलना शुरू किया, तभी दीपिका सभा से उठ कर चली गईं।






