ब्रेकिंग
जहानाबाद में 'शिक्षा के मंदिर' को किया कलंकित! बेंच पर सुलाकर छात्राओं से अश्लील हरकत, हेडमास्टर ने ... OTT पर 'डर' का नया नाम! हॉटस्टार की इस सीरीज को अकेले देखने की न करें गलती, रोंगटे खड़े कर देगी मार-... मैदान पर 'कूल' रहने वाले बुमराह को आया गुस्सा! कैमरा देखते ही फैन का फोन छीना, सोशल मीडिया पर वीडियो... इमरान की बहनों पर 'आतंकवाद' का केस! अडियाला जेल के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, अलीमा खान समेत 400 ... चांदी की कीमतों में 'महाविस्फोट'! ₹1,00,000 के पार जाने की तैयारी, जानें वो 4 कारण जिन्होंने अंतरराष... बैटरी का 'बाहुबली'! POCO M7 Plus 5G में मिलेगी 7000mAh की तगड़ी बैटरी, सिर्फ ₹12,999 की शुरुआती कीमत... द्रौपदी और पांच पांडवों का 'गोपनीय समझौता'! हर भाई के साथ तय थे 72 दिन; जानें अर्जुन से कहां हुई चूक... सर्दियों में नवजात का रखें खास ख्याल! ये 5 लक्षण हो सकते हैं इंफेक्शन का संकेत, भूलकर भी न करें डॉक्... कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश! आगरा-कानपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 0, लखनऊ में स्कूलों का समय बदला- ... दिल्ली में फिर लौटा 'गैस चैंबर'! सुधार के बाद फिर बिगड़े हालात, आनंद विहार से जहांगीरपुरी तक AQI 400...
देश

इस बार वोटिंग करने में सुस्त रहे दिल्लीवाले, Exit poll में तीसरी बार AAP सरकार

नई दिल्लीः दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 61.46 फीसदी मतदान हुआ। यह 2015 में हुए चुनाव के 67.47 फीसदी मत प्रतिशत से कम है। एग्जिट पोल की मानें तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली AAP को आसान जीत मिलती दिख रही है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान दिल्ली में 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।

जाफराबाद, जामिया नगर, तुर्कमान गेट, शाहीन बाग और सीलमपुर जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर महिलाओं ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर बारी-बारी से जाकर मतदान किया, ताकि आंदोलन प्रभावित नहीं हो। प्रदर्शन कर रहीं कुछ महिलाओं ने सुबह मतदान किया, जबकि कुछ ने दोपहर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शेष महिलाओं ने शाम के समय मतदान किया।

सर्वे

  • मतदान संपन्न होने के बाद आए तकरीबन सभी चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की बड़ी जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
  • कुछ सर्वेक्षणों में संकेत दिया गया है कि पार्टी 2015 का रिकॉर्ड दोहरा सकती है जब इसने 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर जीत का परचम फहराया था।
  • इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 59-68 और भाजपा को 2-11 सीट मिल सकती हैं।
  • एबीपी-सी वोटर के अनुसार आप को 49-63 और भाजपा को 5-19 सीट मिल सकती हैं।
  • टाइम्स नाउ-इस्पोस के अनुसार केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रह सकती है और आप को 47 तथा भाजपा को 23 सीट मिल सकती हैं।
  • रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीट मिलने के आसार हैं।
  • टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के अनुसार आप को 52-64 और भाजपा को 6-16 सीट मिल सकती हैं।
  • नेता-न्यूज एक्स के अनुसार आप के खाते में 53-57 और भाजपा के खाते में 11-17 सीट आ सकती हैं।
  • एबीपी के सर्वेक्षण में कहा गया कि आप का वोट प्रतिशत 50.4 और भाजपा का वोट प्रतिशत 36 हो सकता है।
  • इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के अनुसार दोनों पार्टियों के लिए यह आंकड़ा क्रमश: 56 और 35 प्रतिशत का हो सकता है।

साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी और भाजपा के खाते में केवल तीन सीट आई थीं। तब दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत क्रमश: 54.3 और 32.3 प्रतिशत था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button