देश
बिमारियों की वजह बने पावर प्लांट को बंद करवाने के लिए सुनील जाखड़ ने उठाई आवाज

मानसा: तलवंडी साबो पावर प्लांट में लगातार कई वर्षों से प्लांट की चिमनी से खाक और कई तरह की गैस निकल रही थी जिसके चलते दर्जनों गांव में कैंसर और चमड़ी की बीमारी फैली हुई है जिसके चलते लोगों में भारी रोष पाया जा रहा था। इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनकी मुश्किलें सुनी। सुनील जाखड़ ने कहा कि अब ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि ऐसे पावर प्लांट को बंद किया जाए जो प्रदूषण फैला रहे हैं उन्होंने कहा कि 2 साल बंद रहने से पंजाब सरकार के 5600 करोड रुपए बचेंगे, जिसके चलते वह इस पैसे को पंजाब की विकास के लिए खर्च कर सकेंगे।
सुनील जाखड़ ने कहा अकाली दल बहुत कुर्बानियों के बाद बना था मगर अब यह पार्टी एक घर परिवार की पार्टी बनकर रह गई है जिन्होंने पंजाब को खूब लूटकर होटल और बसें बनाई जिससे पंजाब कंगाल हो गया।