ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?
राजस्थान

बिहार में किसी के पीछे नहीं चलेगी कांग्रेस, सचिन पायलट ने दे दिए संकेत

बिहार पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने ड्राइविंग सीट की कमान अपने हाथों में ले ली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद होटल मौर्य के पोटिको में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. संकेत साफ है बिहार में अब कांग्रेस किसी के पीछे नहीं चलेगी बल्कि खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर नेतृत्व करेगी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का समापन है. हमलोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. राहुल गांधी ने संकल्प लिया है कि हम सारे वर्गों को लेकर साथ चलेंगे. खास कर युवाओं को. बिहार में युवाओं के साथ धोखा हुआ है. इतने साल से राज्य और केंद्र में किसकी सरकार थी. उन्होंने युवाओं के लिए क्या किया? कांग्रेस नौजवानों के साथ खड़ी है.

बिहार में निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी

सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी. चुनाव में बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री चेहरा तय किया जाएगा. महागठबंधन में मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा. हम बिहार में नौजवानों को लेकर जो बीड़ा उठाए हैं, उसे अंतिम पड़ाव तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा पलायन है. नौकरी के नाम पर लाठी मिलेगी यह बिहार की सच्चाई है.

उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान राज्य में खुद को अंधकार में देखते हैं. 2024 में नीतीश कुमार को मोदी जी को समर्थन देना था तो बदले में नौजवान के लिए नौकरी मांग लेते तो हमें बुरा नहीं लगता. बिहार में जो पेपर लीक हुआ, यह युवाओं के लिए खतरे की बात है. युवा नौकरी मांग रहे हैं. सरकार को कोई चिंता नहीं है. 20 सालों में सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, नहीं मिला है. बिहार के लोग बहुत समझदार हैं. वह समझ गए हैं कि वोट लेने के बाद कौन वादाखिलाफी करता है. बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि उस पार्टी का साथ दें जो नौजवानों के लिए कुछ करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी के माध्यम से हम कहना चाहते हैं हमारी प्राथमिकता नौजवान हैं और रहेंगे. बिहार में हमारी सरकार निश्चित रूप से बनेगी.

कन्हैया कुमार ने क्या कहा?

कन्हैया कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना बुद्धि का नाश होता है. शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. कांग्रेस की यात्रा पटना पहुंच गई है. एक लाख लोगों से मिले हैं. उनकी परेशानी आज मुख्यमंत्री आवास में जाकर उनको देंगे. उम्मीद है मुख्यमंत्री उन तमाम परेशानियों को दूर करेंगे. शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में पलायन एक विकराल रूप ले चुकी है. NDA के सरकार में पलायन लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Related Articles

Back to top button