ब्रेकिंग
भारत-पाकिस्तान: NYT का दावा-परमाणु ‘विस्फोट’ की आशंका के चलते अमेरिका ने कराया सीजफायर ‘अभी गांव वापस न लौटें’, सीमावर्ती इलाकों से निकाले गए लोगों को जम्मू-कश्मीर पुलिस का आदेश ऑपरेशन सिंदूर से सीजफायर तक: आतंक की कमर और पाकिस्तान का टूटा मनोबल, भारत ने क्या पाया और पाक ने क्य... UP का गुस्सेबाज दरोगा… टोपी लगाना भूला जवान तो धुन डाला, थाने में शिकायत पर एक्शन में कप्तान पति से चल रहा था विवाद, समझौता कराने आए दोस्त और कर दिया रेप; 7 महीने बाद थाने पहुंची महिला गणपति बप्पा को नहीं चढ़ा सकेंगे नारियल-माला व प्रसाद, सिद्धिविनायक मंदिर में लगी रोक; जानें क्या है ... पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब उसके आतंकी चमचों की बारी, कश्मीर में 20 ठिकानों पर छापेमारी गाड़ी हटाने को तो कहा था, कार सवार ने ठेकेदार को घोंप दिया चाकू; हैरान कर देगी वजह 3 हैवान, दो सहेलियां… सड़क पर दौड़ाते रहे कार, नोचते रहे शरीर, एक लड़की को गाड़ी से फेंका, मौत; दिल ... पाकिस्तान कुत्ते की पूंछ… सीजफायर उल्लंघन पर बोले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, PM मोदी को दी ये सलाह
उत्तरप्रदेश

पति ने पत्नी का ही कराया किडनैप, बोलेरो से आए 6 किडनैपर और फिल्मी स्टाइल में उड़ा ले गए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला से एक महिला के दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है. यह अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाया था. बीच सड़क हुए इस अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया था. छह युवक महिला को अगवा करने के लिए एक बोलेरो कार से आए थे. इनमें से तीन युवक कार के अंदर बैठे थे. वहीं, तीन कार के बाहर से महिला कार में धक्का दे रहे थे.आईये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

महिला के अपहरण की घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है. आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया है, जब यहां आकर एक बोलेरो रुकी. इस कार से तीन लोग बाहर निकले और राह चलती एक महिला को खींच कर कार में बैठाने लगे. इस दौरान तीन लोग महिला को जबरन कार के अंदर बैठाने की कोशिश कर रहे थे. महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी, रो रही थी. हालांकि, जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी महिला का अपहरण कर फरार हो गए.

8 महीनों से प्रेमी के साथ थी महिला

इस दौरान लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक किडनैपर को पकड़ लिया था. पूछताछ में पकड़े गए किडनैपर ने बताया कि महिला 8 महीने पहले अपने पति को घर छोड़कर चली आई थी और तभी से वह अपने प्रेमी के साथ हरियाणा के बल्लभगढ़ में रह रही थी. महिला किसी की तबीयत खराब होने पर प्रेमी के साथ आगरा आई थी. इस बात की जानकारी उसके पति को लग गई थी, जिसके बाद वह उसे अगवा कर ले गया. पति ने आठ महीने पहले पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट जसराना थाने में दर्ज कराई थी.

प्रेमी के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

इसलिए पति, पत्नी को अगवा कर वहीं पहुंच गया. मामले की जानकारी देते हुए न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की गुमशुदगी फिरोजाबाद के जसराना थाने में पहले ही दर्ज है. परिजन महिला को यहां से ले गए थे और फिर उसे जसराना थाने में सौंप दिया. घटना के बारे में गलत सूचना देने पर पुलिस प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Related Articles

Back to top button