ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
बिहार

साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले लात-घूंसे

बिहार के पूर्णिया में एक शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया. यहां द्वार छेकाई की रस्म पूरी न करने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. शादी समारोह में नाच गाने के बीच एकाएक धक्कामुक्की शुरू हो गई और लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोग बीच बचाव में कूदे, जिसके बाद किसी तरह मामला को शांत हुआ.

ये पूरा मामला पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव का है. दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट का वीडियो किसी से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव में मुस्लिम समाज में लड़की की शादी थी.

कैसे बिगड़ा शादी का माहौल

शादी में दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने दूल्हे से द्वार छेकाई की रस्म में 3 हजार रुपए मांगे, जिसे देने से दूल्हे ने साफ इंकार कर दिया. इसी पर लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पक्ष के लोगों पर तंज कसते हुए अपशब्द कहे, जिसके बाद मामला बिगड़ा और विवाद बढ़ गया. करीब एक मिनट के वारयल वीडियो में चीखती आवाजों के बीच दुल्हा और दुल्हन पक्ष को शादी समारोह वाले घर में आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में घर पर लगा शादी समारोह का टेंट भी देखा जा सकता है.

ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में गांव का पता बताते हुए ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि दियारी गांव में शादी समारोह में ये मारपीट हो रही है. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हो रही धक्कामुक्की को देखा जा सकता है. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लात-घूंसे और लाठी चला रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ. लड़के वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर चले गए हैं.

पुलिस ने क्या बताया

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि एक मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button