ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
पंजाब

अमेरिका की जगह भेज दिया… ट्रैवल एजेंट बाप-बेटे के कारनामे ने उड़ाए होश

जालंधर: जालंधर के वैस्ट हलके में आते अशोक नगर निवासी फर्जी ट्रैवल एजेंट बाप-बेटे ने 3 लोगों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उन्हें इंडोनेशिया में बंधक बना कर 1 करोड़ 20 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी एजेंटों ने पहले तीनों युवकों से सात-सात लाख रुपए एडवांस लिए थे और फिर अमेरिका की जगह इंडोनेशिया में अपने लोगों के पास भेज कर उन्हें बंधक बना लिया और सिर पर बंदूक रख कर घर फोन करवा दिया कि वह यू.एस.ए. पहुंच गए हैं। यू.एस.ए. पहुंचने का फोन आते ही तीनों युवकों के परिजनों ने एजेंट बाप-बेटे को 33-33 लाख रुपए और दे दिए लेकिन जब वह तीनों वापस आए तो पता लगा कि एजेंटों ने उनके साथ फ्रॉड किया है।

थाना एन.आर.आई. में फर्जी एजेंट रविंदर पाल सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी अशोक नगर और उसके बेटे जोत प्रकाश सिंह के खिलाफ अलग-अलग धाराओं अधीन केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सुबा सिंह निवासी माडल टाऊन कपूरथला ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए बस स्टैंड नजदीक दफ्तर खोल कर बैठे रविंदर पाल सिंह और उसके बेटे जोत प्रकाश सिंह के साथ बात की थी। वह उसके जानकार के माध्यम से मिला था जिन्होंने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए 40 रुपए की मांग की थी, जिसमें से 7 लाख रुपए एडवांस और बाकि के 33 लाख रुपए यू.एस.ए. पहुंचने के बाद देने थे।

वहीं आरोप है कि बेटा घर से अमेरिका के लिए निकला था। इसके बाद बेटे को फोन आया कि वह यू.एस.ए. सही सलामत पहुंच चुका है और बाकि के 33 लाख रुपए रविंदर पाल सिंह को दे दिए जाए। सूबा सिंह ने कहा कि उन्होंने बेटे को सैटल करने के लिए लोन लेकर और गोल्ड बेच कर पैसे जुटाए थे। जैसे ही उनका बेटा वापस आया तो पता लगा कि रविंदर पाल सिंह और उसके बेटे जोत प्रकाश ने उसे अमेरिका की जगह इंडोनेशिया अपने लोगों के पास भेज कर बंधक बना डाला था।

सूबा सिंह ने कहा कि बेटे के साथ तरनतारन और अमृतसर के भी दो युवक थे और उसके बेटे की तरह उनसे भी एजेंट ने 40-40 लाख रुपए इसी तरह ले लिए थे। बेटा के वापिस आने के बाद जब सारी असलीयत पता लगी तो पीड़ित परिवार ने एजेंट से बात की जिसने 40 लाख में से 21 लाख रुपए तो लौटा दिए लेकिन 19 लाख रुपए नहीं लौटाए। इस संबंधी एन.आर.आई. विंग को शिकायत दी गई जिसकी जांच के बाद एन.आर.आई. थाने में आरोपी एजेंट रविंदर पाल सिंह और उसके बेटे जोत प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। फिलहाल बाप-बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button