ब्रेकिंग
2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर? ‘चुड़ैल ने मांगी लिफ्ट, नजरें मिलीं तो मेरे बेटे की हो गई मौत…’, पिता ने सुनाई प्रयागराज के कब्रिस्त... हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा भारत नहीं इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्यादा टैक्स, लिस्ट में इतने नाम हैं शामिल सावधान! ‘Digital Arrest’ के जाल में फंसी डॉक्टर, 19 करोड़ रुपए की लगी चपत अगस्त में होगी धन की बारिश, इन दो तिथियों पर बनेंगे शुभ संयोग, महालक्ष्मी करेंगी कृपा!
देश

ऑनलाइन खरीदी बम बनाने की सामग्री, सुनसान जगह किया ट्रायल… क्या हैदराबाद में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला?

हैदराबाद में आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी बम बनाने की योजना बना रहे थे. पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. साथ ही साथ उसे ISIS मॉड्यूल से जुड़े होने का भी संदेह है.

दरअसल, विजयनगरम जिले में अचानक एक घटना हुई. हैदराबाद में बम विस्फोट करने की साजिश के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारियों ने विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और विजयनगरम शहर में रहने वाले सिराज-उर-रहमान नामक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से अमोनियम, सल्फर और एल्युमीनियम जैसे विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर बम बनाने में किया जाता है.

सोशल मीडिया से बम बनाने की तकनीक सीखी

इंटेलिजेंस ब्यूरो पिछले छह महीनों से रहमान पर कड़ी नजर रख रहा था. विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने उसके घर पर अचानक छापा मारा. रहमान की दी गई जानकारी के आधार पर हैदराबाद से सैयद समीर नामक एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर विजयनगरम लाया गया. विजयनगरम पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बम बनाने की तकनीक सीखी थी और कई अहम सबूत जुटाए थे. जांच को और आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अब अदालत के जरिए दोनों आरोपियों की हिरासत की मांग कर रही है.

विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया. विस्फोटों के ट्रायल की सफलता के बाद दोनों ने विस्फोटों को अंजाम देना चाहा. हमें यकीन नहीं है कि हैदराबाद उनकी सूची में है या नहीं. सिराज और समीर दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आए और कथित तौर पर ISIS गतिविधियों के बारे में बातचीत करने लगे. आपस में विश्वास हासिल करने के बाद दोनों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का फैसला किया. उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर देकर विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में एक सुनसान जगह पर ट्रायल किया.

Related Articles

Back to top button