ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
खेल

गौतम गंभीर ने मान ली रोहित शर्मा की बात, सेलेक्शन पर हुए राज़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज से पहले एक अहम शख्स ने टीम में एंट्री ली है. इस शख्स का नाम है टी दिलीप जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच हैं. टी दिलीप का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वो टीम इंडिया से अलग हो गए थे लेकिन अब एक बार फिर वो टीम से जुड़ गए हैं. वो अगले एक साल तक टीम इंडिया के साथ रहेंगे. यहां बड़ी खबर ये है कि टी दिलीप के सेलेक्शन की सिफारिश रोहित शर्मा ने की है. रोहित शर्मा ने टी दिलीप के सेलेक्शन के लिए गौतम गंभीर से बातचीत की ह.

रोहित शर्मा ने गंभीर से की सिफारिश

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर से निजी तौर पर बातचीत कर टी दिलीप को टीम इंडिया से जुड़वाया. रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने से पहले बीसीसीआई और गंभीर से बातचीत कर उन्हें मनाया कि टी दिलीप को दोबारा फील्डिंग कोच बनाया जाए. मंगलवार को इस तरह की खबरें आई थी कि बीसीसीआई को टी. दिलीप का कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला इसलिए उन्हें दोबारा फील्डिंग कोच बना दिया गया है. टी. दिलीप को अप्रैल में अभिषेक नायर के साथ टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. अब टी. दिलीप एक साल तक टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे.

3 सालों से टीम इंडिया के साथ

टी. दिलीप पिछले तीन सालों से टीम इंडिया के साथ हैं. उन्हें पहली बार साल 2021 में टीम इंडिया में जोड़ा गया था. वो भारतीय खिलाड़ियों के काफी करीब हैं. इसलिए इंग्लैंड जैसी बड़ी सीरीज के लिए उन्हें दोबारा टीम में रखना अच्छी बात है. बता दें टी दिलीप ही वो शख्स हैं जो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड का कॉन्सेप्ट लेकर आए. उनकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों में बेहतर फील्डिंग का जज्बा और ज्यादा बढ़ा और इंग्लैंड सीरीज में इसकी खास जरूरत होगी क्योंकि वहां स्लिप और गली में काफी कैच आते हैं और हर कैच को लपकना जरूरी होगा, तभी वो सीरीज टीम इंडिया जीत पाएगी.

Related Articles

Back to top button