ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

रांची में सरकारी स्कूल की छत गिरी, एक की मौत…तीन जख्मी; लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ स्थित टंगराटोली बस्ती में शुक्रवार सुबह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का पुराना और जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक ढह गया. भवन के मलबे में दबने से सुरेश बैठा नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई. सरकारी स्कूल का जर्जर भवन छत समेत धराशायी हो गया. हादसे के वक्त भवन के अंदर चार लोग मौजूद थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान रोहित तिर्की, प्रीतम और नितिन तिर्की के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक घायल की कमर और दूसरे का पैर टूटने की भी खबर है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश और मुआवजे की मांग

इस घटना से आक्रोशित टंगराटोली बस्ती के लोगों ने मृतक सुरेश बैठा के शव को मलबे से निकालकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. वे जिला प्रशासन से तत्काल जर्जर स्कूल भवन को पूरी तरह से गिराने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और दुर्घटना न हो. इसके साथ ही, प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार और घायलों के लिए उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

कोविड काल से बंद था स्कूल

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सरकारी स्कूल भवन कोविड काल से यानी लगभग चार-पांच साल पहले से ही जर्जर घोषित कर दिया गया था और इसमें बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गई थी. हालांकि, स्थानीय लोग अक्सर बारिश से बचने या आराम करने के लिए इस जर्जर भवन का उपयोग करते थे, और कुछ लोग तो रात में भी इसमें सोया करते थे. गुरुवार की रात भी चार से पांच लोग इस जर्जर स्कूल भवन में सो रहे थे, तभी शुक्रवार सुबह यह हादसा हो गया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और जर्जर स्कूल भवन को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए, ताकि आगे कोई और जनहानि न हो.

Related Articles

Back to top button