ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
महाराष्ट्र

राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे, भाई उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई, 1 ही महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बने विवाद ठाकरे परिवार के लिए शुभ साबित हो रहा है. पिछले 20 सालों से संबंधों पर पड़ी बर्फ अब पिघलने लगी है. पिछले दिनों साझा रैली करने के बाद ठाकरे बंधु एक बार फिर मिले हैं. राज ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सालों बाद उनके आवास पर गए. साथ में उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे भी मौजूद थीं.

पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे ने अपने भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को लाल रंग का गुलाब के फूलों का गुच्छा भी भेंट किया. इस दौरान दोनों भाई मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के गले भी लगे. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट बात हुई और फिर राज ठाकरे वहां से निकल गए.

मातोश्री में मनाया जा रहा जन्मदिन

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन आज रविवार को उनके आवास मातोश्री में मनाया जा रहा है. राज के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता नितिन सरदेसाई भी मौजूद थे. इसके अलावा शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत, अनिल परब और अम्बादास दानवे समेत कई अन्य नेता भी मातोश्री पर मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे का आज 65वां जन्मदिन है.

ठाकरे परिवार में विवाद के बाद राज ठाकरे की बाला साहेब और उद्धव से दूरी बढ़ गई थी और मातोश्री जाने का सिलसिला थम सा गया था. साल 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय राज ठाकरे आखिरी बार मातोश्री गए थे. इसके बाद जब उद्धव ठाकरे जब लीलावती अस्पताल में भर्ती थे और हार्ट का इलाज हुआ था तब भी राज उद्धव को अपनी कार से छोड़ने मातोश्री आए थे.

5 जुलाई को साथ दिखे थे राज-उद्धव

इसके अलावा राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड निमंत्रण लेकर भी मातोश्री आए थे. राज का मातोश्री पर जाना और उद्धव ठाकरे से मिलना ये महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से बड़ी खबर है. पिछले कुछ समय से दोनों चचेरे भाइयों के एक साथ आने की संभावनाओं को बल मिल रहा है. इसके पहले 5 जुलाई को राज और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर नजर आए थे.

Related Articles

Back to top button