हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, बहे घर, रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा… दिखा चिनाब नदी रौद्र रूप; रेड अलर्ट पर प्रशासन

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई घर बह गए हैं. तीन लोगों की जान चली गई है. खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. लगातार हो रही बारिश से चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी का रौद्र रूप देख लोगों में दहशत है. प्रशासन को किसी भी खतरे से निपटने के लिए रेड अलर्ट पर रखा गया है.
डोडा प्रशासन ने आज सुबह रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदियों व जल के श्रोतों के पास न जाने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से कई जगहों पर अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.