ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, बहे घर, रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा… दिखा चिनाब नदी रौद्र रूप; रेड अलर्ट पर प्रशासन

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई घर बह गए हैं. तीन लोगों की जान चली गई है. खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है. लगातार हो रही बारिश से चिनाब नदी का जल स्तर बढ़ गया है. नदी का रौद्र रूप देख लोगों में दहशत है. प्रशासन को किसी भी खतरे से निपटने के लिए रेड अलर्ट पर रखा गया है.

डोडा प्रशासन ने आज सुबह रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदियों व जल के श्रोतों के पास न जाने की अपील की है. लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से कई जगहों पर अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

टूटा हाईवे

इस इलाके में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस इलाके में बादल फटने से चिनाब नदी में अचानाक पानी का स्तर बढ़ गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से NH 244 का एक हिस्सा टूट गया है. प्रशासन की टीम उसे ठीक करने में जुटी हुई है. इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीज़न के हैं. अब तक 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

बहे घर और पुल

गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ एक निजी स्वास्थ्य केंद्र को भी नुकसान पहुंचा है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. कई घर भी इसकी चपेट में आए हैं. चिनाब नदी का उच्चतम जलस्तर 900 मीटर के करीब है. वर्तमान में यह 899.3 मीटर पर है. चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

क्या बोले डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह?

डोडा में डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, ‘चिनाब नदी के इलाकों में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं. बादल फटने से NH 244 भी बह गया है. हमारी टीम उसे बहाल करने में जुटी है. अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीज़न में है.’

उन्होंने बताया, ’15 घर, गौशाला और अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. जिस तरह से बारिश हो रही है, हमें आशंका है कि HFL टूट जाएगा.’

रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू में लगातार हो रही तीन दिन से बारिश से हालात बद्तर होता जा रहा है. डोडा में बादल फटने की घटना से हुई तबाही के चलते स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है. इसके चलते प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया है.

Related Articles

Back to top button