दिल्ली/NCR
गैस सिलेंडर के फटने से जली थी निक्की? फोर्टिस अस्पताल का मेमो आया सामने, कहानी ने फिर मारा यू-टर्न

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में कई खुलासे विपिन के परिवार को लेकर हो रहे हैं. तो वहीं, कुछ खुलासे निक्की के परिवार को लेकर भी हो रहे हैं. अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो जांच का विषय है. 21 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे जब निक्की को जलाया गया तब उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. फोर्टिस अस्पताल की मेमो कॉपी के मुताबिक, यहां निक्की के जलने का कारण कुछ और ही बताया गया था.
मेमो में लिखा हुआ है- घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया है. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल को गैस सिलेंडर फटने की जानकारी किसने दी? पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी वहां से गैस सिलेंडर फटने जैसी कोई बात का सबूत नहीं मिला था.