ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
दिल्ली/NCR

गैस सिलेंडर के फटने से जली थी निक्की? फोर्टिस अस्पताल का मेमो आया सामने, कहानी ने फिर मारा यू-टर्न

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में कई खुलासे विपिन के परिवार को लेकर हो रहे हैं. तो वहीं, कुछ खुलासे निक्की के परिवार को लेकर भी हो रहे हैं. अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो जांच का विषय है. 21 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे जब निक्की को जलाया गया तब उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. फोर्टिस अस्पताल की मेमो कॉपी के मुताबिक, यहां निक्की के जलने का कारण कुछ और ही बताया गया था.

मेमो में लिखा हुआ है- घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया है. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल को गैस सिलेंडर फटने की जानकारी किसने दी? पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी वहां से गैस सिलेंडर फटने जैसी कोई बात का सबूत नहीं मिला था.

निक्की की बहन कंचन का कहना था कि ससुराल पक्ष से कोई भी अस्पताल नहीं गया था. वहीं, विपिन के परिवार का कहना है कि ससुराल वाले अस्पताल में मौजूद थे. अब कौन सही बोल रहा है और कौन गलत, इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही गैस सिलेंडर फटने वाली बात किसने दी अस्पताल को, इसकी भी जांच होगी.

वहीं दूसरी तरफ, विपिन की एक और गर्लफ्रेंड का राज खुला है. एक लड़की ने थाना जारचा में विपिन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. ये केस था मारपीट था. लड़की ने बताया था- विपिन से उसका अफेयर था. वो उससे शादी करने वाला था. मगर गर्लफ्रेंड को पता चल गया था कि विपिन तो पहले से ही शादीशुदा है. फिर विपिन ने उससे भी मारपीट की थी.

विपिन ने मानी अफेयर की बात

पुलिस पूछताछ में विपिन ने ये बात कबूल भी की है कि उसका उस लड़की से अफेयर था. जांच में पता चला कि गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर में उसने निक्की को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई थी. निक्की को एक बार विपिन ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी. मगर तब वो बच गई थी. विपिन ने गिरफ्तारी से पहले ही अपने फोन की सारी हिस्ट्री डिलीट कर दी है. पुलिस ने उसके फोन को जांच के लिए भेजा है, ताकि पुराना डेटा रिकवर किया जा सके.

Related Articles

Back to top button