ब्रेकिंग
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी तिरंगे की गौरवगाथा, गणतंत्र दिवस पर 'वंदे मातरम' के साथ गुजर... Atishi Video Case: कपिल मिश्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? पंजाब पुलिस ने बताया क्यों दर्ज की FIR, एड... Patanjali Emergency Hospital: अब हरिद्वार में मिलेगी वर्ल्ड क्लास इमरजेंसी सेवा; हार्ट-ब्रेन सर्जरी ... मुंबई: बाल ठाकरे की 100वीं जयंती पर एक साथ दिखेंगे उद्धव और राज ठाकरे, BMC चुनाव के बाद पहली बार साझ... Kushagra Kanodia Case Verdict: अपहरण और हत्या के तीनों दोषियों को उम्रकैद, कानपुर के मेधावी छात्र को... बजट सत्र 2026: 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को आएगा बजट; बिजली उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए ब... कांग्रेस का बड़ा आरोप: 'विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम' के जरिए मनरेगा खत्म करने की साजिश, बजट सत्र म... गुरुग्राम: 236 करोड़ के बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई, रिचा इंडस्ट्रीज के पूर्व MD संदीप गुप्ता गिरफ... राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED समन अवमानना मामले में हुए बरी; AAP ने बताया '... दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत: हटा ग्रैप-3, निर्माण कार्यों पर लगी रोक खत्म; जानें अब कौन सी पाबंदि...
देश

रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के 7 मरीज, मलेशियाई महिला से सबको हुआ संक्रमण

रांची। झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पूरे राज्‍य में हाहाकार मचा हुआ है। 13 मरीजों में से सात मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं। इसमें पांच मरीज बुधवार को सामने आए, जबकि एक मरीज मलेशियाई महिला और एक अन्‍य मरीज हिंदपीढ़ी की ही महिला जो किडनी की भी मरीज है। मलेशियाई महिला तब्‍लीगी जमातियाें के साथ हिंदपीढ़ी इलाके में छिपी हुई थी। इसके बाद एक अन्‍य महिला मरीज कोरोना के टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गई।

इसमें खास बात यह है कि बुधवार को सामने आए सभी पांच मरीज पहले मिले कोराेना मरीज के संपर्क में आए थे। इस तरह से कहा जा सकता है कि मलेशियाई महिला से ही हिंदपीढ़ी में कोराेना फैल रहा है। हालांकि कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद पुलिस ने हिंदपीढ़ी को सील कर दिया था और वहां के रहने वाले प्रत्‍येक लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस-प्रशासन और मेडिकल टीम को स्‍थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। बुधवार को पांच नए मरीज मिलने के बाद उम्‍मीद की जा सकती है कि अब कोरोना की जांच में स्‍थानीय लोगों का साथ मिलेगा।

हिंदपीढ़ी में जब दूसरा केस सामने आया था, उसके बाद वहां सख्‍ती बढ़ा दी गई थी। निगरानी के लिए 51 मुस्लिम पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हिंदपीढ़ी जाने वाले सभी रास्‍तों को सील कर दिया गया था। घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इसमें क्‍वारंटाइन और लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वाले कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई महिला का दोबारा लिया गया सैंपल

मलेशियाई कोरोना पॉजिटिव महिला का बुधवार को दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया गया। हिंदपीढ़ी के मस्जिद में छुपे होने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने सभी को क्वारांटाइन कर खेलगांव में रखा था। जहां से 31 मार्च को रिम्स की टीम ने सैंपल लिया था। सैंपल में रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद रिम्स के कोविड वार्ड में डॉ आर गुड़िया की देखरेख में उक्त महिला का इलाज चल रहा है। रिम्स के डॉक्टरों ने बताया की बुधवार को मलेशियाई महिला का दोबारा सैंपल लिया गया है। स्थिति में सुधार है। कोरोना को लेकर अलग से वैसा कोई भी लक्षण नहीं देखा गया था। डॉक्टरों ने बताया की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड से हटाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button