बदलने वाला है MP के इस शहर का नाम? CM ने किया दावा, यहां मिला है सोने का विशाल भंडार!

कटनी: मध्यप्रदेश का कटनी जिला अब कनकपुरी बनने की राह पर है। जिले में माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह निवेश न केवल उद्योगों को गति देगा बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। सीएम बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।
234 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री ने कटनी को 234 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही 127 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है और अब यहां सोना मिलने की भी संभावना है। जैसे पन्ना हीरों के लिए मशहूर है, वैसे ही कटनी सोने की नगरी बनेगा और इसे ‘कनकपुरी’ के नाम से जाना जाएगा।
किसानों के लिए ऐलान
सीएम ने जिले के विकास की रूपरेखा पेश करते हुए सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और पुराने जलाशयों की मरम्मत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।
पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी
मुख्यमंत्री ने भोपाल के सिनेमाघर में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अतीत से वर्तमान तक की प्रेरणादायी यात्रा है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हुई है और प्रदेश के पांच शहरों, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में नि:शुल्क दिखाई जा रही है।