खेल
पठान ने की मस्जिद की तारीफ़, BJP ने किया ‘करेक्शन’: ‘अदीना मस्जिद’ को ‘आदिनाथ मंदिर’ बताने पर सियासी बवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद युसूफ पठान के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस पोस्ट में उन्होंने मालदा की अदीना मस्जिद की कुछ फोटोज शेयर की थी. इसके सामने आने के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. बीजेपी ने मालदा की मस्जिद को आदिनाथ मंदिर बताया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने अदीना को आदिनाथ मंदिर बताया है. इसके साथ ही कहा कि यह ऐतिहासिक स्मारक 14वीं सदी की मस्जिद है, जिस पर मंदिर के ऊपर बनने का दावा किया गया है. पहले भी यहां हिंदू अनुष्ठान हुए हैं, जिस पर ASI ने कार्रवाई की थी. पठान के दौरे ने एक बार फिर मंदिर-मस्जिद बहस छेड़ दी है.