ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
देश

दुकानें खोलने पर प्रशासन ने दी कार्रवाई की चेतावनी, अब झारखंड सरकार की गाइडलाइन का इंतजार

धनबाद। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दाैरान दुकानों को खोलने के बाबत गाइडलाइन जारी की है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र के बाद शनिवार को धनबाद में भी दुकानें खुलने लगीं। हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद दुकानें तुरंत बंद हो गई। इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन को झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश का इंतजार है। इसके बाद ही दुकानों को खोलने के बाबत जिला प्रशासन निर्णय लेगा।

केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने का आदेश दिया है। इन शर्तों में जहां 50 फीसद मैन पावर का उपयोग करने, सभी को मास्क लगाने का प्रावधान किया गया है, वहीं यह भी है कि उन्हीं दुकानों को अनुमति दी जानी है जो निबंधित हैं। बिना रजिस्ट्रेशन वाली कोई भी दुकान खोली जाती है तो सीधे तौर पर दुकान और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।  शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी दुकान में 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ काम नहीं कर सकेगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्र शासित प्रदेश या राज्य के स्थापना अधिनियम के तहत इन दुकानों का पंजीकृत होनी जरूरी है। शहरी सीमा से बाहर ही मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। शहर के अन्दर बाजार में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं है। सिंगल दुकानें, आस-पड़ोस और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानें भी खुल सकेंगी। हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन के लिए यह छूट नहीं है। यहां दुकानें अभी बंद रहेंगी। किसी सिंगल या मल्टी ब्रांड मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

चैंबर की अपील

जिला चैंबर के साथ ही बैंक मोड़ चैंबर ने सभी दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है। जिला चैंबर के चेतन गोयनका और बैंक मोड़ चैंबर के प्रभात सुरोलिया ने कहा है कि जिला प्रशासन स्तर से जब तक आदेश नहीं मिल जाता कोई भी दुकानदार दुकान ना खोलें।

दुकानें खुली तो प्रशासन ने दिखाई सख्ती 

कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए शनिवार को शहर के कई बाजार खुल गए। जबकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इन दुकानों को खोले जाने को लेकर कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है। वहीं लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर तैनात पुलिस भी इन दुकानों को देख अनदेखी कर रही है। बैंक मोड़ में सुबह ग्यारह बजते ही धड़ाधड़ दुकानें खुलने लगी। इनमें जेपी चौक के पास स्थिति दो चश्मा दुकानें, पंखा दुकान, मोबाइल दुकान आदि शामिल हैं। इसी प्रकार से पुटकी बाजार में तो लग ही नहीं रहा कि लॉकडाउन भी है। यहां के दुकानदारों को पुलिस का भी कोई भय नहीं है। इसी प्रकार से बरटांड रोड में नमकीन दुकान, पंखा और मोबाइल की दुकानें खुली मिली।

दुकानों को खोले जाने को लेकर जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम से बातचीत की। इस वार्ता के बाद गोयनका ने बताया कि दुकानों को खोलने को लेकर राज्य सरकार से जिला प्रशासन को कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जब तक निर्देश नहीं मिल जाता, तब तक दुकान खोलना कानून के खिलाफ है। गोयनका ने सभी दुकानदारों से आदेश आने तक दुकान नहीं खोलने की अपील की है।

जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि दुकानें नहीं खोलनी है। जहां शिकायत आ रही है, उन्हें बंद कराया जा रहा है। एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा है कि सभी थाना पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

 राज्य सरकार से इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है। कुछ आदेश आने पर ही दुकाने खुलेंगी। फिलहाल आवश्यक सेवा ही पूर्व की भांति जारी रहेगा।

झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन ने निर्गत निर्देश के बाद ही अन्य दुकानें संचालित की जा सकती हैं। उपायुक्त ने सभी विक्रेताओं से अपील की है कि जब तक राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं, तब तक वे जिला प्रशासन द्वारा निर्गत नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button